*अटसू ,औरैया।* अटसू में समाज सेवियों ने भीषण गर्मी को देखते हुए चौराहे पर आने जाने राहगीरों शर्बत वितरण कर गला तर करवाया। भीषण गर्मी में जहा तापमान में लगातर बढ़ोतरी हो रही है। आम जनमानस पर इस गर्मी का बुरा असर पड़ रहा है। ऐसे में नगर के संभ्रांत लोग लगातर अपनी तरफ से शर्वत लस्सी आदि का वितरण करवाया जा रहा है। आज पोरवाल समाज ने आगे बढ़कर जनहित में सेवा भाव रखते हुए शरवत का वितरण करवाया। इस अवसर पर ब्रजेश पोरवाल, सचिन पोरवाल, विपिन पोरवाल, नितिन पोरवाल, सोनू तिवारी अमन कुमार, संदीप पाल आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।