November 20, 2024

जानलेवा हमले के आरोपी घटना के एक पखवारे बाद भी नहीं पकड़े*

*पीड़ित ने पुलिस पर उठाए सवाल आईजी से करेगा शिकायत**

बिधूना,औरैया।* पुर्वा पुने गांव में युवक पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस द्वारा घटना के लगभग एक पखवारे बीतने के बाद भी गिरफ्तार न किए जाने पर जिंदगी और मौत से जूझ रहे पीड़ित ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए जल्द आरोपियों को गिरफ्तार न किए जाने पर इसकी शिकायत मुख्यमंत्री व आईजी से करने का निर्णय लिया है। .बेला थाना क्षेत्र के ग्राम पुर्वा पुने निवासी सुरजन सिंह पुत्र साहब सिंह ने बेला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 8 जून 2024 को है अपने पुत्र अनोज उर्फ डेविड के साथ घेर वाली जगह में लगे कंडों के ऊपर छाया कर रहा था तभी उसके ही गांव निवासी महावीर पुत्र जिलेदार नीलेन्द्र उर्फ नीलू पुत्र महावीर अनेक व राकेश राजेश पुत्रगण जिलेदार व शीलू आदि लोग फावड़ा चाकू सरिया लाठी डंडा आदि विभिन्न धारदार हथियार लेकर आए और गाली-गलौज करते हुए अपनी जगह बताकर उसके वह उसके पुत्र अनोज के ऊपर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया जिससे उसका पुत्र के सिर में गंभीर चोंटे आने से घायल हो गया। आरोपी अनोज को मरा समझ कर छोड़कर चले गए। बाद में डॉक्टरी के लिए उसे बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत में उसे मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया जहां पर उसके सिर का ऑपरेशन हुआ और कई दिन आईसीयू में उसे रखा गया। आज भी वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है, किंतु रिपोर्ट दर्ज होने के बाद घटना के लगभग एक पखवारे बीतने के बावजूद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है और आरोपी स्वच्छंद घूम रहे हैं जिससे उसका परिवार बेहद भयभीत है वहीं पुलिस की उदासीनता से भी वह बेहद चिंतित है। पीड़ित ने कहा है कि यदि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी न हुई तो वह इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री व आईजी से कर न्याय की गुहार लगाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *