बिकूपुर में गहराया भीषण पेयजल संकट बूंद बूंद पानी को तरसे लोग*
*शिकायतों के बावजूद समस्या का नहीं हो रहा निस्तारण*
*बिधूना,औरैया।* बिकूपुर गांव में पिछले लगभग एक माह से भीषण गर्मी के बीच गहराए पेयजल संकट के कारण ग्रामीण बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं वहीं पशुओं को पानी पिलाने की भी अहम समस्या बनी हुई है। गांव में लगे इंडिया मार्का हैंडपंपों के पानी छोड़ने के कारण समस्या बढ़ी हुई है और शिकायतों के बावजूद संबंधित अधिकारी समस्या निराकरण के प्रति अनजान बने हुए हैं, जिससे ग्रामीणों में शासन व प्रशासन के प्रति भारी नाराजगी भड़क रही है। . बिधूना तहसील क्षेत्र के विकासखंड अछल्दा की ग्राम पंचायत शिवपुर बिकूपुर में लगे कई इंडिया मार्का टू हैंडपंपों ने पिछले लगभग एक माह से अचानक पानी देना बंद कर दिया है और जिन हैंडपंपों में पानी आ भी रहा है उनमें गंदा पानी निकल रहा है, जिससे ग्रामीण बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं वहीं पेयजल संकट के कारण सबसे अधिक परेशानी बेजुबान पशुओं को पानी पिलाने की हो रही है। ग्रामीणों द्वारा पेयजल संकट से निजात दिलाने को लेकर संबंधित अधिकारियों से शिकायतें भी की जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी संबंधित अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं जिससे समस्या से परेशान ग्रामीणों में शासन व प्रशासन के प्रति नाराजगी भड़क रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द पेयजल संकट से निजात ना दिलाई गई तो वह इसके खिलाफ तहसील कार्यालय पर धरना प्रदर्शन आदि आंदोलन करने को विवश होंगे।