November 20, 2024

नीट परीक्षा में भ्र्ष्टाचार होने पर समाजवादी छात्र सभा ने किया हंगामी प्रदर्शन*

*औरैया।* समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारियों ने प्रदेश नेतृत्व एव राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को शहर के सुभाष चौराहे पर हंगामी प्रदर्शन किया। इस दौरान आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में जो भी परीक्षाएं हुई हैं उन सभी के पेपर लीक हुए हैं। वही कहा पेपर लीक मामले में प्रधानमंत्री द्वारा कोई भी बयान जारी नहीं किया गया जो बहुत ही चिंताजनक है।

शनिवार को शहर के सुभाष चौराहे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष के आवाहन पर समाजवादी छात्र सभा ने नीट परीक्षा में भ्रष्टाचार को लेकर प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया। इस दौरान समाजवादी छात्र सभा औरैया की जिला अध्यक्ष प्रशांत दिवाकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कराई गई है। परीक्षाओं के सभी के पेपर लीक हुए हैं। कहा कि इससे छात्रों परेशानी तो उठानी पड़ती है, बल्कि उनका मनोबल भी टूटता है। कहा कि जिस प्रकार से परीक्षा बराबर रद्द की जा रही है, उसे यह साबित हो रहा है कि भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। पदाधिकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि छात्र काफी मेहनत करके तैयारी करते हैं और बाद में परिणाम आने के बाद उन्हें जानकारी होती है कि पेपर लीक हो गया है, और परीक्षा रद्द गई है तो वह मायूस हो जाते हैं। इससे उनके उनका समय तो बर्बाद होता ही है बल्कि धन की हानि भी होती है। उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री के विरोध में भी नारे लगाते हुए कहा कि यह सरकार छात्र विरोधी है। कहा की जब तक इस प्रकार के कार्य होते रहेंगे छात्र सभा हमेशा विरोध करती रहेगी। इस दौरान सपा छात्र सभा के दर्जनों छात्र मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *