जनकल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर करें संचालित- राज्यसभा सांसद*

बैठक में माननीय विधायक दिबियापुर प्रदीप यादव ने अवगत कराया कि शासन द्वारा निर्धारित समयान्तर्गत विद्युत संबंधी समस्या का निस्तारण/ समाधान न होने से पर्याप्त विद्युत आपूर्ति न मिलने के कारण भिन्न-भिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसके लिए अधीक्षण अभियंता विद्युत ने समस्याओं को नोट कर कार्यवाही समय से पूर्ण करने तथा लापरवाही करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु आस्वस्त किया। उन्होंने कहा कि गेल प्लांट के अंतर्गत जाने वाली भूमि के काश्तकारों को रोजगार दिलाया जाए तथा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनने के कारण भारी वाहनों से क्षतिग्रस्त हुए संपर्क मार्गों को भी नामित संस्था द्वारा ठीक कराया जाए। मा0 अध्यक्ष नगर पालिका परिषद औरैया अनूप गुप्ता ने अवगत कराया कि नगर में विभिन्न कार्यदाई संस्थाओं द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी निर्माण सहित अन्य कार्यों के संबंध में अवगत न कराए जाने के कारण उनकी उपयोगिता और गुणवत्ता की जानकारी नहीं होती है इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारी सुनिश्चित कराये कि कार्यों के संबंध में समय से अवगत कराया जाए जिससे कार्यों की उपयोगिता के अनुरूप प्राथमिकता से कार्य कराया जा सके। उन्होंने कहा कि आवास विकास परिषद द्वारा निर्मित भवनों के हस्तांतरण की कार्रवाई नहीं की गई है जिसे कराया जाए।
नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर राघव मिश्रा ने नगर में होने वाले जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए वर्षा पूर्व कार्य करने तथा जल निगम द्वारा हर घर नल से जल योजना अंतर्गत जगह-जगह टूटी हुई आरसीसी/खडंजा को ठीक करने तथा विद्युत विभाग द्वारा वेतरतीव ढंग से विद्युत पोल स्थापित करने के कारण होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि विद्युत विभाग विद्युत खंभों को सही स्थान चिन्हित कर स्थापित करें जिससे आवागमन में बाधा न हो और नाली आदि में रुकावट न आए। बैठक में अछल्दा ब्लाक प्रमुख शरद राना ने पेंशनरों की पेंशन खाते में न पहुंचाने तथा निजी नलकूप बालों के विद्युत लोड आदि की स्वीकृति जैसी समस्याओं से अवगत कराया उन्होंने कहा कि रजुआमऊ में निर्मित वृहद गौशाला का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं हुआ है इसकी जांच कराई जाए। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने बैठक में प्राप्त सुझावों/ समस्याओं के संबंध में आस्वस्त किया कि उपरोक्त समस्याओं के निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए निराकरण कराया जाएगा साथ ही बैठकों में उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाएगी। बैठक में भाजपा जिला प्रभारी आनंद कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक चारू निगम, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार वर्मा सहित जनप्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।