प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा के तहत पोर्टल पर करें ऑनलाइन बुकिंग*
*औरैया।* उप कृषि निदेशक प्रदीप कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी०एम०-कुसुम) योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024- 25 हेतु विभिन्न प्रकार के सोलर पम्पो हेतु पहले आओ-पहले पाओ के सिद्धांत पर ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं। आवेदन के लिए विभागीय पोर्टल लक्ष्य की समाप्ति तक खुला रहेगा। .अबतक की गई कृषकों द्वारा बुकिंग के टोकन दिनांक 25 जून 2024 को कन्फर्म किया जाना है। बुकिंग कंफर्म होने पर एक ऑनलाइन बैंक चालान जनरेट होगा। चालान में इंडियन बैंक का खाता संख्या 7137069445 के नामित नोडल अधिकारी (पी०एम० कुसुम) एवं वरिष्ठि वित्त एवं लेखा अधिकारी (प्रसार) बैंक में जमा कर सकते हैं। इच्छुक कृषक भाई सोलर पम्पों के लक्ष्यों की सीमा तक आवेदन कर सकते हैं। उक्त के साथ यह भी अवगत कराया गया है कि जनपद में कृषकों जिनके द्वारा सोलर पंप हेतु आवेदन किया गया है, के पास किसी मोबाइल नंबर से सोलर पम्प का पैसा जमा करने हेतु फोन किया जा रहा है अथवा कृषि विभाग के संदेश के समतुल्य संदेश भेजा जा रहा है, कि आपको अधिकतम सब्सिडी की सुविधा दी जा रही है आपसे कृषक अंश कम लिया जा रहा है जो कि फ्रॉड है अवगत कराना है कि सोलर पंप हेतु कृषकों के चयन एवं टोकन कंफर्म करने की ऑनलाइन व्यवस्था है जो पूरी तरह से पारदर्शी या टोकन कंफर्म करने के पश्चात कृषि विभाग के पोर्टल पर कृषक के पंजीकरण मोबाइल नंबर पर मैसेज कृषि विभाग की तरफ से आता है। अतः कृषक भाइयों से अनुरोध है कि किसी भी धोखाधड़ी से बचें तथा किसी के बहकावे में न आए यदि आपके पास इस तरह की कोई कॉल एवं संदेश आता है तो तुरंत अवगत कराये तथा किसी भी जानकारी के लिए कृषि विभाग से संपर्क करें।