November 20, 2024

माटीकला कौशल विकास योजना के लिए ऑनलाइन करें आवेदन*

*औरैया।* जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बाल गोविन्द तिवारी ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड लखनऊ द्वारा माटीकला कौशल विकास योजनान्तर्गत माटीकला के कारीगरों /शिल्पकारों को 15 दिवसीय शिल्पकार प्रशिक्षण निःशुल्क दिलाए जाने का निर्णय लिया गया है। ऐसे कामगार जिनकी आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष के बीच है वह पूर्व में किसी संस्था/ विभाग द्वारा प्रशिक्षण न प्राप्त किया हो इस निःशुल्क प्रशिक्षण को प्राप्त करने हेतु 30 जून 2024 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय नीलकंठ हाउस दिबियापुर औरैया में संपर्क कर फॉर्म प्राप्त कर अपना ऑनलाइन आवेदन माटीकला के वेबसाइट पर कर सकते हैं। 15 दिवसीय प्रशिक्षण पूर्णतः आवासीय होगा तथा प्रशिक्षण अवधि में रु० 250/ दिन की दर से प्रशिक्षुवृत्ति भी प्रत्येक प्रशिक्षार्थी को प्रदान की जाएगी। कार्यालय में ऑनलाइन हार्ड कॉपी जमा करते समय स्वयं की पासपोर्ट साइज फोटो, आधार, राशन कार्ड, जाति, निवास, शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र व बैंक पासबुक की छायाप्रति जमा करना अनिवार्य होगा। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय की कार्यालय कार्य अवधि में तथा दिए गए मोबाइल नंबर- 9415296282, 9795135206 पर संपर्क किया जा सकता है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *