विद्युत उपकेंद्र रूपपुर सहार के कीरतपुर फीडर की बिजली 24 घंटे से ठप*
*भीषण गर्मी में गहराए बिजली संकट से उपभोक्ताओं में मचा कोहराम*
*बिधूना,औरैया।* भीषण गर्मी के बावजूद विद्युत उपकेंद्र रूपपुर सहार से संबंधित कीरतपुर फीडर की बिजली आपूर्ति पिछले लगभग 24 घंटे से ठप पड़ी हुई है जिससे बिजली के अभाव में उपभोक्ता बुरी तरह बेहाल हो रहे हैं। बिजली आपूर्ति ठप रहने से किसानों की फसलें सूखकर बर्बाद हो रही है। बिजली आपूर्ति बाधित रहने के संबंध में विद्युत उपकेंद्र में फाल्ट आना बताया जा रहा है लेकिन कोई भी विद्युत कर्मी यह नहीं बता रहा है कि आखिर बिजली आपूर्ति कब तक शुरू होगी। .बिधूना तहसील क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र रूपपुर सहार से जुड़े ग्रामीण क्षेत्र के कीरतपुर फीडर की बिजली आपूर्ति पिछले लगभग 24 घंटे से पूरी तरह ठप पड़ी हुई है जिससे भीषण गर्मी के चलते उपभोक्ताओं का बुरा हाल हो रहा है। एक ओर जहां बिजली संकट के कारण उपभोक्ता भीषण गर्मी से परेशान हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर किसानों की सिंचाई ठप होने से फसलें सूख कर बर्बाद हो रही हैं तो दूसरी ओर खेतों की पलेवा ठप रहने से धान की नर्सरी व खरीफ की फसल की बुवाई भी पिछड़ रही है। लगातार गहराए बिजली संकट के कारण भीषण गर्मी में खासकर वृद्धों व बच्चों व बीमार लोगों को अधिक परेशानियां हो रही है। बिजली आपूर्ति ठप रहने के संबंध में विद्युत कर्मियों द्वारा विद्युत उपकेंद्र में फाल्ट आना बताया जा रहा है लेकिन यह कोई भी सही जवाब नहीं दे रहा है कि आखिर कब तक बिजली आपूर्ति बहाल हो सकेगी वैसे इस भीषण गर्मी में बिजली संकट के कारण उपभोक्ताओं में कोहराम मचा हुआ है।