खेत की गलत पैमाइश करने वाले भ्रष्ट कानूनगो को जिला अधिकारी ने अधिकार कटौती की*
*मेडबंदी के नाम पर कानूनगो ने पीड़ित की आधा बीघा भूमि दूसरे कब्जा कराई*
*पीड़ित से खेत की नाप जोख के नाम से भी लिए पंद्रह हजार रिश्वत*
*कंचौसी,औरैया।* बिधूना तहसील सहार ब्लाक के राजस्व गांव मधवापुर में मेडबंदी के नाम पर गलत पेमाइश करके गरीब पट्टाधारक की पुरानी आधा बीघा खेतहर भूमि रिश्वत लेकर कानूनगो ने पैमाइश कराके दूसरे को कब्जा करवा दी। रिश्वत लेने का एक आडियो भी वायरल हुआ है। जिससे भ्रष्ट कार्यशेली की शिकायत पीड़ित ने जिला अधिकारी उप जिला अधिकारी के साथ साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करके कार्यवाई की मांग की है। जिला अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कानूनगो के अधिकारों की कटौती कर उप जिला अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं।
मधवापुर गांव निवासी शंभू दयाल बाथम पुत्र लालजीत ने मुख्य मंत्री समेत जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को दिए पत्र में बताया कि भूमि संख्या 309 का रकवा 00,162 हेक्टेयर लगभग दो बीघा जमीन का पचास वर्ष पूर्व ग्राम सभा ने पट्टा किया था।जिस पर पीड़ित खेतीबाड़ी करता आ रहा और पेड़ भी खड़े थे। कानून गो केशव कुमार ने अशर्फीलाल पुत्र कल्लू को यह कहकर आधा बीघा जमीन गलत नापजोख कर दे दी कि इनकी मेडवंधी की है। कानून गो जब पीड़ित ने बताया तो उन्होंने मेडबंदी डाल कर पुना नाप जोख के नाम पर पीड़ित से भी पंद्रह हजार ले लिए। फिर भी रकवा नही नापा आजकल कहकर टरका दिया।जब पीड़ित ने कई बार इस समस्या को रखा तो रुपए देने के मामले की बात और किसी से क्यों बताई इसको लेकर कानूनगो केशव कुमार ने पीड़ित को बहुत धमकाया और कहा कि मेरी शिकायत जिससे कर दो मेरा कुछ नही बिगाड़ पाएंगे।कानूनगो से परेशान पीड़ित शंभूदयाल ने उप जिला बिधूना,जिलाअधिकारी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मामले की लिखित शिकायत की गई। जिस पर जिला अधिकारी नेहा प्रकाश ने तत्काल कानूनगो केशव कुमार के अधिकार सीज कर मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।