November 20, 2024

श्रेष्ठा योजना के तहत कक्षा 11 में प्रवेश हेतु सागर ने पाई ऑल इण्डिया 488वीं रैंक*

*स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज सहार के छात्र सागर ने श्रेष्ठा योजना के तहत कक्षा 11 में प्रवेश हेतु 11 मई को आयोजित लिखित परीक्षा में 488वीं रैंक पाई है*

*औरैया।* भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि पुर्वा देवीदास निवासी मोहर सिंह के सुपुत्र सागर ने अन्तिम तिथि 04 अप्रैल तक आवेदन करने के पश्चात 11 मई को कानपुर के गुरुनानक मॉडल स्कूल कल्याणपुर में लिखित परीक्षा दी। बृहस्पतिवार को घोषित परिणाम में सागर ने ऑल इंडिया रैंक 488 प्राप्त की। उनकी इस उपलब्धि पर माता-पिता और परिवारजनों सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य किशोर कुमार, हरेन्द्र यादव, दीपनारायण आदि शिक्षकों ने खुशी जताई है।
बता दें कि इसी विद्यालय से सत्र 2023-24 में श्रेष्ठा योजना के तहत कक्षा 9 के लिए चयनित छात्रा ललिता इस समय महामाया बालिका इण्टर कालेज नोएडा में अध्ययन कर रही है।रामेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि श्रेष्ठा योजना की शुरुआत भारत सरकार ने दिसंबर 2021 में की थी। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा देश के सर्वश्रेष्ठ निजी आवासीय विद्यालयों में मेधावी अनुसूचित जाति के लड़कों और लड़कियों के लिए सीटें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से श्रेष्ठ (लक्षित क्षेत्रों में उच्च विद्यालयों में छात्रों के लिए आवासीय शिक्षा) नामक एक नई योजना को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत कक्षा 9 व कक्षा 12 में प्रवेश के लिए छात्रों का चयन किया जाता है तथा उन्हें निशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान की जाती है। सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9 व 11 में प्रवेश हेतु देशभर के प्रतिष्ठित निजी /सरकारी विद्यालयों में लगभग 3000 सीटें हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *