November 20, 2024

खाटू श्याम जी की धूमधाम से निकली द्वितीय निशान यात्रा*

*अजीतमल,औरैया।* शुक्रवार की शाम शहर में श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में खाटू श्याम जी की भव्य निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा को लेकर श्रद्घालुओं में उत्साह देखने को मिला। निशान यात्रा श्याम भक्त आशीष लाला के नगर स्थित प्रतिष्ठान से कस्बा के प्रमुख मार्गो से होती हुई श्री श्याम मंदिर तक निकाली गई।

निशान यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्घालु श्याम ध्वज लेकर शामिल हुए और पदयात्रा की। नगर में भाव विभोर होकर लोगों ने पदयात्रियों का स्वागत किया। इस दौरान निशान यात्रा में बाबा की झलक पाने के लिए राहगीर भी लालायित हो रहे थे। श्री श्याम मंदिर में निशान चढ़ाते हुए भक्तों ने श्याम बाबा के दर्शन किए। इस निशान यात्रा में नगर की सैकड़ों महिलाओं सहित युवा श्रद्धालु लाल, पीले ध्वज निशान लेकर भक्तगण श्याम गुणगान करते हुए शामिल हुए। साथ ही श्री श्याम जी की आकर्षक झांकी भी निशान यात्रा में निकाली गई। पद यात्रा कर निशान चढ़ाने को लेकर मान्यता यह रही है कि श्री श्याम बाबा के महाबलिदान शीश दान के लिए उन्हें निशान चढ़ाया जाता है। यह उनकी विजय का प्रतीक है, जिसमें उन्होंने धर्म की जीत के लिए दान में अपना शीश ही भगवान श्री कृष्ण को दे दिया था। जिन्हें प्रसन्न करने निशान छोटे से बड़े मुख्यत केसरी नीला , सफेद ,लाल या पीले रंग का झंडा निशानों पर श्याम बाबा और कृष्ण भगवान के जयकारे और दर्शन के फोटो लगाते है। वही कुछ निशानों पर नारियल और मोरपंख भी लगाया जाता है। जिससे श्याम सरकार सभी के हर बिगड़े कार्य बना देते है व भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। इसलिए सभी भक्त श्याम मंदिरों में अपनी मन्नाते मांगते हुए निशान चढ़ाते हैं।
*इनसेट- *श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन 27 जून को*
मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध भजन गायक राधा विमल दीक्षित पागल और दूर दराज से आए भजन सम्राट श्याम प्रस्तुति देंगे। श्री श्याम सेवक ग्रुप के तत्वाधान में अजीतमल स्थित शीतला माता मंदिर परिसर में खाटू वाले श्री श्याम बाबा के भव्य भजन संध्या का आयोजन 27 मई को संध्या सात बजे से किया जा रहा है, जिसमें सभी श्यामभक्त खाटू श्याम के भजनों से सराबोर होंगे। भजन संध्या में जिले के अलावा अन्य जिलों से भी श्याम भक्त पहुंच रहे है। भजन संध्या में मध्य प्रदेश ग्वालियर जिले के भजन सम्राट राधा विमल दीक्षित पागल व कानपुर, आगरा के गायक खाटू वाले श्याम बाबा की महिमा का बखान करेंगे। खाटू भजन संध्या में भगवान श्री श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योति, छप्पन भोग, श्री श्याम रसोई, इत्र वर्षा व बाबा का भव्य दरबार सजाया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *