बूढ़ी मां को कार से छोड़कर भाग गये परिवार वाले*
*चिलचिलाती धूप में मां को बैठे देख राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना*
*औरैया।* झुकी कमर, चेहरे पर झुर्रियां, और आंखों में आंसुओ का सैलाब लिए पास में बड़ा सा बैग रखा जिसमें गर्मी के कपड़े, सर्दी के गरम कपड़े, कंघा, बर्तन, पानी की बोतल, गिलास रखकर परिवार वाले बुढ़ी मां को दिबियापुर रोड स्थित दर्शन महाविद्यालय के बाहर सड़क किनारे बैठाकर पर चले गये।
बूढ़ी मां की ऐसी स्थिति देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पीआरवी 112 एवं कोतवाली पुलिस ने जानकारी की तो लोगों ने बताया कि एक कार आकर रुकी और बुढ़ी मां को कार से उतारकर एवं बैग को भी पास में रखकर तेजी से भाग गये। बुढ़ी मां चलने एवं बोलने में असमर्थ हैं, जीभ भी लड़खड़ा रही थी, इसलिए नाम पता अथवा परिवार के बारे जानकारी सही से नही दे पा रही थी, पुंछने पर ऐसा लगता है जैसे सिरसागंज का नाम ले रही हैं, साफ़ आवाज़ में कुछ बता नही पा रही है।मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बुढ़ी मां को वृद्धा आश्रम पहुचाया, और जांच पड़ताल में जुट गई है। सदर कोतवाली क्षेत्र के दिबियापुर रोड स्थित दर्शन महाविद्यालय कखावतू का है पूरा मामला।