विकास कुंज को नगर पंचायत में शामिल करने मांग*
*दिबियापुर,औरैया।* शुक्रवार को नगर से सटे विकास कुंज के निवासियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा को ज्ञापन सौंपते हुये विकास कुंज को नगर पंचायत में शामिल करने की माँग की। नगर पंचायत कार्यालय में पहुॅचे विकास कुंज के वाशिंदों ने अध्यक्ष को बताया कि उनके यहॉ जल निकासी की प्रमुख समस्या है। बारिस के मौसम में विकास कुंज टापू जैसा नजर आता है। .ककराही ग्राम पंचायत के अन्तर्गत होने से यहॉ पर अभी तक मूलभूत सुविधाओं का टोटा है। सड़कों के न बनने तथा साफ सफाई न होने से वह लोग नरक जैसा जीवन जीने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष शासन स्तर से पहल करके विकास कुंज को नगर पंचायत में शामिल कराने की प्रक्रिया शुरू करायें l ज्ञापन देने वालों में व्यापारी नेता सुशील दुबे के अलावा रामकुमार त्रिवेदी, रमाकांत दुबे दीपक दीक्षित, विकास अवस्थी, विमलेश कुमार , सर्वेश पोरवाल, भोलू पोरवाल, मनोज अग्निहोत्री, सुबोध कुमार, अनुरुद्ध कुमार एवं जयप्रकाश आदि कई लोग मौजूद रहे। वहीं अध्यक्ष राघव मिश्रा ने बताया कि बोर्ड बैठक में नगर सीमा को विस्तार किये जाने का प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। अब जिलाधिकारी की संस्तुति कराकर नगर विकास विभाग में पैरवी की जायेगी। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों वह नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात से मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा कर चुके हैं प्रमुख सचिव ने त्रिस्तरीय पंचायत 2026 चुनाव से पूर्व सीमा विस्तार होने की बात कही है।