November 20, 2024

थ्रेसर से कटकर किसान की मौत*

*मूंग की मड़ाई करते समय थ्रेसर के अंदर गया शरीर कई टुकड़ों में बटा*

*अजीतमल,औरैया।* बाबरपुर अमावता रोड पर थ्रेसर से मूंग की मड़ाई करते समय किसान थ्रेसर के अंदर चला गया जिससे उसका शरीर कई टुकड़ों में कट गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रतापपुर निवासी बृजेश कुमार राजपूत 40 वर्ष पुत्र सिपाही लाल खेती किसानी का काम करता है गुरुवार को वह गिरधारीपुर के रहने वाले विद्याराम की मूंग कटवाने गया था। बाबरपुर अमावता रोड पर गिरधारीपुर के रहने वाले नीरज राजपूत की समर के पास बाग में थ्रेसर चल रहा था। थ्रेसर में मूंग डालते समय अचानक बृजेश का हाथ उसके अंदर चला गया जब तक थ्रेसर को बंद किया जाता तब तक बृजेश कुमार का पूरा शरीर थ्रेसर के अंदर चला गया। शरीर अंदर जाते ही साथ में काम कर रहे लोगों ने शोर मचाना शुरू किया शोर सुनकर आसपास के लोग मौकेपर दौड़ पड़े। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ो लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकार राम मोहन शर्मा और कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद थ्रेसर से बृजेश के शव को बाहर निकला गया। थ्रेसर के अंदर जाने से उसका शरीर कई हिस्सों में बट गया ।हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए बेटे का शव देख पिता सिपाही लाल, मां तारावती पत्नी नगीना सहित पुत्र ऋतुल और पुत्री रोली का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *