खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने 16 लाभार्थियों को बांटी पॉपकार्न एवं दोना मेंकिंग मशीन*
*दिबियापुर,औरैया।* शुक्रवार को उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को निःशुल्क पॉपकार्न मेंकिंग मशीन तथा दोना पत्तल मेंकिंग मशीन का वितरण किया गया। बतौर मुख्य अतिथि प्रशिक्षण प्रमाण पत्र तथा मशीनों का वितरण करते हुए चेयरमैन राघव मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार की यह एक अच्छी पहल है। उन्होंने पॉपकार्न बनाने वाली मशीन के नौ तथा दोना पत्तल बनाने वाली मशीन के सात लाभार्थियों को व्यवसाय में सफलता मिलने की कामना करते हुए कहा कि सरकार इससे गॉवों में रहकर लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रही है। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बाल गोविन्द तिवारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुये विभाग से संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी। इस मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा के रिटायर्ड मैनेजर एस के मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि अजय पोरवाल, सभासद राजीव शर्मा, सभासद इन्द्रपाल सिंह, सभासद सचिन गुप्ता, प्रधान सहायक आशीष यादव, सह अनुदेशक चर्म राकेश कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।