November 19, 2024

सन्दिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत मजदूरी कर घर लौट रहा था युवक*

*मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था युवक*

*बेला,औरैया।* थाना क्षेत्र के ग्राम दुजेपुरवा के एक ग्रामीण की मजदूरी करके घर वापस लौटते समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।मौके पर थाना पुलिस मौजूद। ग्रामीणों की मदद से म्रतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
स्वजनों के अनुसार मृतक नफीस खान पुत्र सुलेमान खान उम्र करीब 27 वर्ष विगत दिवस मजदूरी करने बिधूना गए थे वहां काम करते वक्त लू से उनकी तबीयत खराब हो गई, शाम को काम बंद कर वापस आ रहे थे तभी ग्राम दूजेपुरवा पहुचते ही उनकी हालत खराब हो गई उन्हें उल्टी दस्त हुए और अचेत अवस्था में वहीं गिर गए उल्टी दस्त व अचेत होने की वजह से मोहल्ले वालों ने नशे में होने की बात समझ कर उन्हें टच नहीं किया, बाद में उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जानकारी मिलते ही रोते बिलखते परिजन आ पहुंचे, घटना की जानकारी होते ही सीओ बिधूना अशोक कुमार, बेला थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मयफोर्स मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भिजवाया, ग्राम वासियों ने बताया कि मृतक नफीस मजदूरी करके पत्नी जरीना बेगम व अबोध 4 बच्चों में सोहेल, जोया बानों, आलिया व खुशी बानो का पेट पालता था, नफीस के असमय निधन से उसकी पत्नी व अब वह तीन बेटियों व एक बेटे का भविष्य अधर में लटक गया है, पूरी तौर पर गरीबी व तंगहाली में नफीस मजदूरी करके पत्नी व तीन बेटियों एक बेटे का पेट पालता था। ग्रामीण बताते हैं कि उसे आवास की सुविधा नहीं मिली अत्यंत गरीब नफीस की उसमें मौत से ग्रामीण व परिजन अत्यंत दुःखी हैं। ग्रामीण व सम्भ्रांत मोहम्मद रफीक, मोहित कुमार, राजू, कशमुद्दीन खान, अजीमुल्ला खान, याकूब, शरीफ खान, निसार खान, इकबाल खान, रईस आदि ने मृत एक की पत्नी व बच्चों को तत्काल आर्थिक व प्रशासनिक मदद दिलाये जाने की मांग की है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *