November 20, 2024

ईद उल अजहा की नमाज अदा कर नवाजियों ने देश के लिए मांगी अमन-चैन की दुआ*

फ़ोटो परिचय- मस्जिद में नवाज अदा करते लोग

बेला औरैया। ईद उल अजहा की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इस दौरान सभी धार्मिक अनुष्ठान पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ किए गए। नमाजियों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बकरीद की मुबारकबाद दी और एकजुटता का संदेश दिया। कड़ी सुरक्षा के बीच याकूबपुर क्षेत्र में ईद उल अजहा (बकरीद) की नमाज सकुशल संपन्न हुई। नमाजियों ने ईदगाह पर एकत्रित होकर नमाज अदा की और देश के अमन और चैन की दुआ मांगी। नमाज के दौरान सुरक्षा के लिहाज से पुलिस फोर्स तैनात रहा। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। छोटे-छोटे बच्चों ने भी ईदगाह के अंदर नमाज अदा की, जिससे माहौल में एक विशेष खुशी और उमंग देखने को मिली। ईदगाह पर सुबह से ही लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई थी। सभी नमाजियों ने निर्धारित समय पर नमाज अदा की और अपनी-अपनी पारंपरिक पोशाकों में सज-धज कर आए थे। नमाज अदा करने के बाद सभी ने मिलकर देश की खुशहाली और शांति के लिए प्रार्थना की। समाज के सभी वर्गों ने इस शांतिपूर्ण आयोजन की सराहना की और प्रशासन के सहयोग और सुरक्षा व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया। ईद उल अजहा की इस पावन पर्व पर सभी ने मिलकर एक-दूसरे के सुख-समृद्धि और देश की तरक्की की कामना की।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *