November 20, 2024

फफूँद नगर एवं क्षेत्र में जोशखरोश से मनाया गया ईदु-उल-ज़ुहा का पर्व*

मुस्लिम समुदाय के हज़ारों लोगों ने ईदगाह में अमन के साथ अदा की नमाज़, मुल्क के लिए अमन चैन की दुआएं मांगी l

नमाज के दौरान सुरक्षा के रहे पुख़्ता इंतिज़ाम,डीएम एसपी ने लिया जायजा।

फफूँद l औरैया
सोमवार को नगर में ईद-उल-ज़ुहा (बकरीद) का पर्व बड़े ही हर्षोउल्लास व अमन के साथ मनाया गया।इस दौरान नगर व ग्रामीण इलाकों के हजारों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नगर की प्रमुख ईदगाह सहित तीन मस्जिदों में ईद-उल ज़ुहा की नमाज अदा की बाद नमाज़ ईदगाहों में उपस्थित लोगों ने रब के सामने अपने हाथों को उठाकर मुल्क में अमन चैन व खुशहाली की दुआएं मांगी। नमाज़ के बाद ईदगाह से वापस आकर नगर के साहिबे निसाब मुस्लिम भाईयों ने अल्लाह की बारगाह में जानवरों की कुर्बानी पेश की।

ईद-उल अज़हा के पर्व को लेकर मुस्लिम भाइयों में सुबह से ही जोश खरोश देखा गया । नगर के मुस्लिम बाहुल्य मोहल्लों से सुबह सवेरे ही नमाज़ के लिए लोगों का हुजूम ईदगाहों की ओर पहुंचने लगा था। नगर की अलग अलग सड़कों से नमाज़ियों की भीड़ ईदगाह जाती नज़र आई नगर के बाईपास स्थित मुख्य ईदगाह में सुबह साढ़े छः बजे आस्ताना आलिया समदिया के साहिबे सज्जादानशीन हुज़ूर सैय्यद अख्तर मियां चिश्ती की मौजूदगी में ईदगाह के पेश इमाम सैयद नवाज़ अख्तर ( चिश्ती मियां ) ने हजारों मुस्लिम भाईयों को नमाज़ अदा करायी। इस दौरान पेश इमाम ईदगाह ने ईद-उल-ज़ुहा पर्व को लेकर तक़रीर भी की और साहिबे निसाब से कुर्बानी करने की अपील करते हुए कहा कि आप लोग कुर्बानी बन्द जगह पर करें और उसके खून को नालियों में न बहाएँ व कानून जिस जानवर की कुर्बानी की इजाज़त देता है उसी जानवर की कुर्बानी करें। वहीं कस्बे की बाबा का पुरवा स्थित ईदगाह में सुबह सात बजे मौलाना अबूबक्र कासिमी ने नमाज़ अदा करायी। नमाज़ से पूर्व उन्होंने ईद-उल जुहा पर्व को लेकर तकरीर की। नगर की जामा मस्जिद आस्ताना आलिया समदिया में हुज़ूर सैयद अज़हर मियां चिश्ती ने सैंकड़ों नमाजियों को नमाज़ अदा करायी।बाद नमाज़ सभी मस्जिदों में मुल्क में अमनचैन और खुशहाली कायम रहने की दुआएँ माँगी गयीं।
इस दौरान बड़ी ईदगाह व जामा मस्जिद आसताना आलिया पर सपा के क्षेत्रीय विधायक प्रदीप यादव ने अपने समर्थकों के साथ
पहुंच कर लोगों को बक़रीद की मुबारकबाद दी।नमाज़ के दौरान फफूंद थानाध्यक्ष गंगादास गौतम द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी वहीं नमाज़ के बाद जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने भी नगर में पहुंच भ्रमण कर जायजा लेकर सुरक्षा का एहसास दिलाया।वहीं नगर पंचायत फफूंद की ओर से तमाम रास्तों पर कलई डलवाकर सफाई का विशेष प्रबंध किया गया था ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *