November 20, 2024

एक युवक और एक अधेड़ की संदिग्ध हालात में मौत,

परिजनों ने गर्मी से मौत होने की आशंका जताई,

फफूंद। औरैया
थाना क्षेत्र में दो अलग अलग स्थानों पर एक युवक और एक अधेड़ की मौत हो गई।सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने गर्मी और लू लगने से मौत की आशंका जताई है।पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं अधेड़ का पोस्टमार्टम के लिए परिजन इनकार कर रहे हैं।

सोमवार दोपहर थाना क्षेत्र के गांव देवरपुर में औरैया फफूंद रोड किनारे एक पैंतीस वर्षीय युवक को पड़ा देख राहगीरों ने उसे शराबी समझकर नजर अंदाज कर दिया।काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहने से गर्मी से उसकी हालत बिगड़ गई लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जानकारी पर परिजन भी पहुंच गए और उसकी शिनाख्त आदित्य पुत्र रमाकांत निवासी भोनकपुर थाना फफूंद के रूप में की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
वहीं दूसरी घटना फफूंद पाता रोड पर गांव बढूआ के नजदीक हुई जहां गांव खानपुर निवासी पचास वर्षीय दिव्यांग प्रताप फफूंद से बाजार करके घर वापस जा रहे थे रास्ते में तबियत बिगड़ने पर वह एक बगिया में बैठ गए और अचेत होकर गिर पड़े।ग्रामीणों ने उसे वहां पड़ा देख परिजनों को सूचना दी मौके पर पहुंचे परिजन उसे अस्पताल ले जाते इससे पहले ही उसकी मौत हो गई।मृतक दस वर्ष से खानपुर गांव में अपनी पुत्री बेबी के पास रह रहा था अचानक मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है परिजनों ने लू और गर्मी से मौत की आशंका जताई है।
वहीं इस संबंध में देवरपुर गांव में मिले युवक को लेकर थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया की शराब और गर्मी से युवक की मौत हुई है पोस्टमार्टम कराया गया है और खानपुर गांव में मृत्यु की उन्हे कोई सूचना नहीं है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *