April 19, 2025

बीमारी से तंग अधेड़ ने मालगाड़ी के नीचे आकर की खुदकुशी*

*कई महीनों से चल रहा था बीमार अधेड़ का एम्स अस्पताल में इलाज*

*आर्थिक स्थिति को बिगड़ते देख की आत्महत्या*

*कंचौसी,औरैया।* करीब 7 बजे सुबह तड़के ही आज कंचौसी रेलवे स्टेशन पर उस समय अचानक चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो गया,जब स्थानीय वरिष्ठ नागरिक , महिलाएं, बच्चे सुबह टहलने निकले,तो पता चला कि कोई व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया है और उसकी मृत्यु हो गयी है। पुलिस ने मृतक का शौक कब्जे में लिखल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। .शव को देखकर कुछ लोगों ने जब पहचान करने की कोशिश की तब शव की शिनाख्त कंचौसी के रहने वाले कमलेश त्रिपाठी पुत्र रमाशंकर त्रिपाठी के रूप में हुई, जो कि कंचौसी नहर पुल से कुछ दूरी पर ही मेडिकल स्टोर चलाते थे। पिछले कई महीनों से वो बोर्न कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी से ग्रसित थे। कई जगह दिखाने के बावजूद भी कोई ज्यादा आराम नहीं मिल रहा था। बीमारी भंयकर रूप ले चुकी थी। दिल्ली एम्स में कैंसर विशेषज्ञ को दिखाने के बाद डॉक्टर ने ठीक हो जाने की बात कही, जिससे परिवारीजनों को कुछ देर की तसल्ली तो मिल गयी, परन्तु बीमारी ठीक होने, दवा आदि में आने वाले खर्च से परिवार व कमलेश त्रिपाठी चिन्तित हो उठे, इधर बीमारी भी दिन पर दिन भंयकर रूप ले रही थी, आर्थिक स्थिति भी कमजोर हो रही थी। जिस कारण आज सुबह अपने घर के परिवारीजनों से टहलने का कारण बताकर कमलेश त्रिपाठी उम्र लगभग 46 वर्ष ने अपनी जीवन लीला को समाप्त कर दिया। खबर को सुनकर उनके इकलौते पुत्र व परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस खबर से पूरे कंचौसी कस्बे में शोक की लहर दौड़ गयी, खबर सुनकर कंचौसी स्टेशन पर बड़ी संख्या लोगों की आवाजाही शुरू हो गयी, इधर सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे कंचौसी चौकी इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिंह भागौर ने अपने हमराही पुलिस बल के साथ मौके पर ही शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *