मस्जिद का छज्जा गिरने से दर्जन भर लोग घायल सात हुए रेफर*
*नमाज से पूर्व कुछ युवाओं ने मस्जिद में किया था बबाल, थाना पुलिस की निष्क्रियता से हुआ हादसा*
*दिबियापुर,औरैया।* सोमवार सुबह स्थानीय जामा मस्जिद में बकरीद की नमाज से पहले एक बड़ा हादसा हो गया। भीड़ बढ़ने से मस्जिद का छज्जा भरभराकर गिर गया, जिसमें करीब दर्जन भर लोग घायल हो गये। घटना के बाद वहां मौजूद वीर अब्दुल हमीद नगर के सभासदपति रवि प्रकाश ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया, जहां गंभीर रूप से घायल सात लोगों को चिचौली स्थित जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। .घटना क्रम के अनुसार जामा मस्जिद में सुबह करीब सवा आठ बजे बकरीद की नमाज की तैयारियां चल रही थीं, नगर के अलावा आस-पास के गांवों से भी तमाम लोग नमाज पढ़ने आये भीड़ बढ़ने के बाद नमाजी मस्जिद के बाहर स्थित सराय में नमाज पढ़ने के प्रयास में दिखे जिस पर सराय में रहने वाले लोगों ने एतराज किया और वह मस्जिद में जाकर शोर शराबा कर बहस करने लगे। हांलाकि पेश इमाम हाफिज अकबर अली ने माइक से उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वह लोग मस्जिद से बाहर निकलते ही मुख्य द्वार पर लगे लोहिया गेट को धकियाने लगे। बताते है कि इसी हंगामे को देखने के लिये मुख्यद्वार के ऊपर बने छज्जे पर लोग बढ़ने लगे तभी अचानक छज्जा समेत कई नमाजी नीचे आ गिरे। हादसे के वक्त छज्जे की छांव में कुछ लोग खैरात पाने को बैठे थे वह भी मलवे से दबकर घायल हो गये। घटना स्थल पर मौजूद थानाध्यक्ष मुकेश बाबू चौहान ने हमराही पुलिस बल के साथ सभी घायलों को सीएचसी भिजवाने में मदद की। घायलों में वसीम पुत्र नूर आलम निवासी- वीर अब्दुल हमीद नगर , कन्हैया पुत्र हरनाथ निवासी-परवाहा, अंसार पुत्र निसार निवासी-वर के पुरवा, फिरोज पुत्र शमुसुद्दीन निवासी- करौंदा, इमरान पुत्र नसीम निवासी- असेनी, याकूब पुत्र अयूब आदि शामिल हैं।