November 20, 2024

एसोसिएट प्रोफेसर बन कर डॉ रुचि ने बढ़ाया जनपद का मान*

*#औरैया।* अगर किसी में कुछ कर गुजरने का हौसला हो तो हर कोई मुकाम हासिल किया जा सकता है चाहे वह शिक्षा हो चाहे खेल हो चाहे कोई अन्य क्षेत्र। ऐसा ही कर दिखाया है सदर विकासखंड से लगे हुए गाँव जनेतपुर निवासी डॉ रुचि ने। कोविड- 19 के दौरान हरियाणा स्टेट का पहला सीजीरियन करने जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं देने वाली डॉ रुचि ने जिले का नाम रोशन किया गया है। वह एसोसिएट प्रोफेसर गायनी के पद पर चयनित हुई है। जिससे गांव के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। जनपद औरैया की सदर तहसील का जनेतपुर गांव उस समय एक बार फिर चर्चा में आ गया, जब औरैया की डॉक्टर बहू रुचि राजपूत का गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (जीआईएमएस) ग्रेटर नोएडा में एसोसिएट प्रोफेसर पद पर चयन हुआ है।
जानकारी हो कि डॉ रुचि, हिमालयन इंस्टिट्यूट जॉलीग्रांट देहरादून में कार्यरत बाल एवं नवजात रोग विशेषज्ञ डॉ बृजेन्द्र राजपूत की धर्मपत्नी है। दोनों डॉ दंपत्ति तमाम युवाओं का प्रेरणास्रोत भी है यही कारण है जनपद में मेडीकल की तैयारी करने वाले युवाओं को इनके द्वारा गाइडेंस भी दिया जाता है, जिसका परिणाम भी देखने को मिला है कि जनेतपुर गाँव से ही 11 होनहार का मेडिकल की विभिन्न परीक्षाओं में चयन हुआ है। डॉ रुचि राजपूत एवं डॉ बृजेन्द्र राजपूत द्वारा कोरोना काल में मेडिकल वालंटियर बन कर लोगों की मदद की गई थी। डॉ रुचि इस से पहले लोकसेवा आयोग इलाहाबाद और यूपीएससी दिल्ली द्वारा चयनित हो चुकी है। और अभी जीआईएमएस ग्रेटर नोएडा में ही असिस्टेंट प्रोफेसर गायनी के पद पर चयनित होकर अपनी सेवाएं दे रही थी। इसके अलावा उनके द्वारा महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा व एम्स जैसे संस्थाओं में अपनी सेवाएं दी जा चुकी हैं। रुचि के इस चयन पर पिता दुर्ग विजय सिंह, ससुर भारत सिंह, मां रामजानकी व डॉ ऋषिकांत, डॉ ऋषिकांत सहित ग्रामीणों ने उन्हें बधाई दी है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *