November 20, 2024

कुल 66 शिकायतें आई आठ का हुआ मौके पर निस्तारण*

*अजीतमल औरैया।* शनिवार को तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस को आयोजन अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। आए हुए लोगो की शिकायतों को सुना गया तथा शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को सौंपी गई। तहसील दिवस में उपस्थित अपर जिलाधिकारी, ने अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा, उप जिलाधिकारी राम अवतार , तहसीलदार जितेश वर्मा व क्षेत्राधिकारी राम मोहन शर्मा के साथ समाधान दिवस में आये फरियादियों की प्रार्थना पत्र को लेकर फरियाद को सुना।
तहसील दिवस में पहुंचे लक्षण की मड़ैया निवासी अनुराधा ने आरोप लगाया हे को वह मां दुर्गा स्वयं सहायता समूह द्वारा राशन की दुकान ली गई थी, लेकिन समूह की सचिव रीना अकेले ही दुकान चला रही ही किसी सदस्य को कोई हिसाब नही बताती हे जिसके चलते कोटा संचालक बदलने की गुहार लगाई हे। कुलहुरुआ निवासी नंदरानी ने शिकायत की हे की उसके खेत गाटा संख्या 789 से लगी नाली को दवांगों द्वारा अपने खेत में बिस्मार कर लिया गया हे जिसे खुलवाया जाए, आदि इस तरह आई कुल 66 शिकायतो में 8 का मौके पर निस्तारण किया गया। समाधान दिवस में मुख्य रूप से विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड और जमीन पर कब्जा संबंधी शिकायतें अधिक रहीं। इस अवसर पर समस्त विभागो के अधिकारी एवम।कर्मचारी मोजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *