कुल 66 शिकायतें आई आठ का हुआ मौके पर निस्तारण*

तहसील दिवस में पहुंचे लक्षण की मड़ैया निवासी अनुराधा ने आरोप लगाया हे को वह मां दुर्गा स्वयं सहायता समूह द्वारा राशन की दुकान ली गई थी, लेकिन समूह की सचिव रीना अकेले ही दुकान चला रही ही किसी सदस्य को कोई हिसाब नही बताती हे जिसके चलते कोटा संचालक बदलने की गुहार लगाई हे। कुलहुरुआ निवासी नंदरानी ने शिकायत की हे की उसके खेत गाटा संख्या 789 से लगी नाली को दवांगों द्वारा अपने खेत में बिस्मार कर लिया गया हे जिसे खुलवाया जाए, आदि इस तरह आई कुल 66 शिकायतो में 8 का मौके पर निस्तारण किया गया। समाधान दिवस में मुख्य रूप से विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड और जमीन पर कब्जा संबंधी शिकायतें अधिक रहीं। इस अवसर पर समस्त विभागो के अधिकारी एवम।कर्मचारी मोजूद रहे।