नारायणी मंडपम में पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ शुभारंभ*
औरैया।* दिबियापुर स्थित नारायणी मंडपम गेस्ट हाउस में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह द्वारा 15 जून से 21 जून 2024 तक दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए योग सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम भगवान धन्वंतरि के पूजन के पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपने संबोधन में अपनी निजी अनुभवों का उदाहरण देकर बताया कि नियमित योग करने से हमें कई प्रकार की बीमारियों से मुक्ति मिलती है तथा दवाइयां भी छूट सकती हैं। अतः लोगों को अपनी दैनिक दिनचर्या में योग को अवश्य सम्मिलित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग हमारे जीवन शैली का अहम हिस्सा है। योग शरीर के पांव से लेकर मस्तिष्क तक के सभी अंगों के लिए फायदेमंद है। इसलिए प्रतिदिन योग करें और निरोगी रहें। उन्होंने बताया कि 21 जून 2024 को योग दिवस पर बृहद कार्यक्रम तिरंगा मैदान ककोर मुख्यालय में आयोजित होगा जिसमें जनपद के निवासी अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर सफल बनाने में सहयोग करें। उन्होंने यह भी बताया कि आज से जनपद के समस्त तहसील एवं ब्लाक स्तर पर भी योगा कार्यक्रम किए जा रहे हैं जिसमें क्षेत्र के निवासी भी शामिल होकर योगा कर सकते हैं।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ लोकेश कुमार सिंह ने कहा योग स्वयं एवं समाज के लिए विषय पर योग से होने वाले लाभ के बारे में बताया। अभ्यास योग वैलनेस सेंटर के संचालक योग प्रशिक्षक शशिराज सेठ एवं उत्कर्ष सिंह द्वारा निर्धारित 45 मिनट के योग प्रोटोकॉल के अनुपालन में वृक्षासन, पाद हस्तासन, त्रिकोणासन, वक्रासन, नाड़ी शोधन, शीतली व ध्यान आदि का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम का संचालन रमेश कुमार शुक्ल द्वारा किया गया। नीम रेड क्रॉस संस्था के जिला अध्यक्ष डॉक्टर कप्तान सिंह ने कहा हमें अगर बीमारियों से दूर रहना है तो हमें योग को अपनाना ही होगा। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर अमित यादव, डॉक्टर, पूनम पाल, डॉक्टर शालिनी, राजपूत डॉक्टर, अमर कुमार गौतम और गौरव पांडे एवं जनप्रतिनिधि के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में लोग आदि लोग उपस्थित रहे।