November 20, 2024

नोटिस भेजने में भेदभाव पर भड़के सभासद*

*अतिक्रमण हटाओ अभियान जल्द*
*दिबियापुर,औरैया।* नगर पंचायत नगर क्षेत्र में अतिक्रमण के विरोध में जल्द अभियान चलायेगी जिसमें सड़क किनारे का स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण हटाया जायेगा। शुक्रवार को अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार पाण्डेय ने नगर पंचायत के सभासदों के साथ हुई वार्ता में उक्त जानकारी दी। .उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर में फैले अतिक्रमण को चिन्हित कराकर उसे हटवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि आये दिन लगने वाले जाम और फुटपाथों पर लगने वाली दुकानों से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं सभासद पति धरम पाल सिंह सेंगर ने आरोप लगाया कि दुर्गानगर स्थित फफूँद चौराहा के पास टट्टर में दुकान किये एक दुकानदार को नगर पंचायत ने अतिक्रमण हटाने का नोटिस भेजा जबकि उसके आस पास के किसी दूकानदार को नोटिस न मिलना पक्षपात पूर्ण कार्यवाही है। इस पर सभी सभासदों ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान बगैर भेदभाव चलाया जाये तो किसी को आपत्ति नहीं होगी। ईओ ने मौजूद सभासदों को भरोसा दिलाया कि किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जायेगा पूरे नगर में खासकर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को हटवाया जायेगा। ईओ ने वरिष्ठ लिपिक पुष्पेन्द्र सिंह को फफूँद चौराहा के पास कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध सभी कब्जा धारकों को नोटिस भेजने को कहा। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजय पोरवाल , सभासद राहुल अम्बेडकर, सचिन गुप्ता, सभासदपति इकरार खान, सभासद राजीव शर्मा, सभासद राजेश कुमार, सभासद रिशी पोरवाल, सभासद अभय प्रजापति, सभासद पति रवि प्रकाश, सभासद इन्द्रपाल सिंह एवं सभासद पति योगेन्द्र सिंह छोटू आदि सभासद मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *