November 20, 2024

कृषि इनपुट डीलर के लिए डिप्लोमा प्रशिक्षण कार्यक्रम का पूर्व कृषि राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ*

फफूंद।औरैया
भाग्यनगर ब्लाक स्थित किसान कल्याण केन्द्र में कृषि विभाग द्वारा डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर्स योजना के अंतर्गत 48 दिवसीय सप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ उप्र सरकार के पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने फीता काटकर एवं मां सरस्वती के चित्र पर पूजन अर्चन कर किया।पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि यह प्रशिक्षण कृषि उत्पादन विक्रेताओं के क्षमता संवर्धन एवं उनकी तकनीकी जानकारी बढ़ाने हेतु आवश्यक है।फसल उत्पादन प्रणाली में रोग-कीट-व्याधि आदि की समस्या आने पर किसान भाई-बहन सबसे पहले उपादान विक्रेताओं की दुकान पर ही जाते हैं।और कीटनाशक, दवा, उर्वरक आदि को खरीदते हैं। इसके लिए यह अति आवश्यक है कि उन्हें कृषि उपादान विक्रेताओं को सही कीटनाशक, दवा, उर्वरक आदि की समुचित जानकारी हो ताकि वे किसान को सही दवा-उर्वरक दे सकें। इस पाठ्यक्रम-प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक क्लास के द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है। फील्ड विजिट क्षेत्र भ्रमण के माध्यम से रोग, कीट,व्याधि की पहचान,उसके नियंत्रण के उपाय,दवा,उर्वरक आदि की जानकारी कृषि विशेषज्ञों व वैज्ञानिकों द्वारा दी जाती है। प्रत्येक क्लास सप्ताह में एक दिन आयोजित किया जाता है। उन्होंने किसानो के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ को भी बताया। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अवधेश शुक्ला ने किसान हित के लिए यह कोर्स जरूरी बताया और इस कोर्स का महत्व भी है। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी रमेश बाबू पाल,देसी योजना के फिसिलेटेटर विश्वनाथ राजपूत,सहायक तकनीकी प्रबंधक कृषि निशांत चतुर्वेदी,कृषि विज्ञान केंद्र से अंकुर झा,बीज गोदाम प्रभारी सुशील कुमार,धर्मवीर आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *