संपूर्ण समाधान दिवस 3 माह की तिथियां हुई निर्धारित*
*प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को तहसीलों में कार्यक्रमों का होगा आयोजन*
– *अनुपालन के लिए सभी विभागों को जारी किए गए दिशा-निर्देश* – *औरैया।* लोकसभा चुनाव संपन्न होने के साथ ही चुनाव आचार संहिता समाप्त हो चुकी है। इसके बाद सरकारी विभागों के विकास कार्यों में तेजी आने लगी है। इसके साथ ही जनता की समस्याओं को सुनने के लिए सभी तहसीलों में समाधान दिवसों का आयोजन सुनिश्चित किया गया है, जिसके लिए तिथियां निर्धारित कर दी गई है। आपको बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के कारण समाधान दिवसों का आयोजन बंद कर दिया गया था। आचार्य संहिता समाप्त होने के बाद इस माह का संपूर्ण समाधान दिवस 15 जून को सभी तहसीलों में आयोजित किया जाएगा। , जिला अधिकारी की अध्यक्षता में औरैया सदर तहसील सभागार, अपर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में अजीतमल तहसील और मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बिधूना तहसील में समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 6 जुलाई को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील अजीतमल एवं अपर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में तहसील बिधूना व मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तहसील औरैया में समाधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 20 जुलाई को जिला अधिकारी की अध्यक्षता में तहसील बिधूना, अपर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में तहसील औरैया एवं अजीतमल तहसील में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उपरोक्त अधिकारीगण फरियादियों की जन समस्याओं को सुनेंगे। 3 अगस्त को तहसील औरैया में जिलाधिकारी एवं तहसील अजीतमल में अपर जिला अधिकारी तथा तहसील बिधूना में मुख्य विकास अधिकारी फरियादियों की समस्याओं को सुनेंगे। इसी महीने की 17 तारीख को अजीतमल तहसील में जिला अधिकारी व बिधूना तहसील में अपर जिला अधिकारी तथा औरैया सदर तहसील में मुख्य विकास अधिकारी समाधान दिवस के अवसर पर जन समस्याओं को सुनेंगे। इसी तरह से 7 सितंबर व 21 सितंबर को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। इन तिथियां के संबंध में जिला मुख्यालय और विकास भवन के समस्त विभागाध्यक्षों को जानकारी दे दी गई है। सभी को निर्देशित किया गया है कि समाधान दिवसों में कार्यालय का प्रतिनिधि समय से प्रतिभाग करें और वहां आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनका समय से निस्तारण भी करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारीगण समय से समाधान देश में पहुंचना सुनिश्चित करें। उपरोक्त निर्देश जिला अधिकारी द्वारा जारी किए गए हैं।