त्योहारों के मद्दे नजर सांप्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था के लिए डीएम ने की बैठक*

पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने सभी क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी से कहा कि आगामी दिनों में आने वाले त्यौहारों के दृष्टिगत सुरक्षा से सम्बन्धित सारी तैयारियां पूर्ण कर ली जाये, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि सार्वजनिक सड़कों पर नमाज या अन्य किसी प्रकार के कार्य न किये जाये, प्रतिबन्धित जानवरों की कुर्बानी न की जाये, किसी प्रकार की अफवाह फैलाने सम्बन्धी मैसेज प्राप्त होते हैं, तो उसके सम्बन्ध में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को तत्काल अवगत कराया जाये। उन्होने समस्त सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिकों एवं पीस कमेटी के सदस्यों से समन्वय स्थापित करते हुए जनपद में भाई चारा, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करें। , इस दौरान उपस्थिति धर्मगुरू व पीस कमेटी के सदस्यों ने कहा कि जनपद में हम लोग त्यौहारो को आपसी सौहार्द व प्रेम के साथ मनाते हैं, कभी किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटित हुई है, हम लोग इस बार भी आपसी भाई-चारे व प्रेम व सौहार्द के साथ आगामी त्यौहारों को मनायेेगें। उन्होंने कहा कि कुर्बानी के पश्चात पशुओं के अवशेषों को मिट्टी में गड्ढा खोदकर अवश्य दफ़ना दिया जाए।बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी अजीतमल रामअवतार, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष, समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सहित गणमान्य नगारिक आदि उपस्थित रहे।