November 20, 2024

डीएम व एसपी ने कानून व्यवस्था व अभियोजन कार्यों को लेकर की संयुक्त समीक्षा बैठक किया निर्देशित*

*औरैया।* जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में कानून व्यवस्था, अभियोजन कार्यों एवं एंटी भू-माफिया आदि की समीक्षा के दौरान संबंधितों को निर्देशित करते हुए कहा कि वादों के निस्तारण के लिए किसी भी स्तर से मदद की आवश्यकता हो तो तत्काल संबंधित अधिकारी को अवगत कराया जाए जिससे कि निस्तारण की प्रक्रिया समय से पूर्ण हो सके। .उन्होंने कहा कि एससी/एसटी एक्ट, पास्को एक्ट, जिला बदर, गुंडा एक्ट आदि वादों को लंबे समय तक न रोका जाए तथा किसी भी वाद के लिए आने वाले गवाहों को बुलाया जाए तो तत्काल गवाही प्राप्त कर लें, उनको बार-बार न बुलाया जाए। उन्होंने कहा कि भू-माफिया पर विशेष कार्यवाही करें और कब्जे किए गए पट्टों पर आवश्यकता अनुसार कार्यवाही कर मुक्त कराएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने सभी थाना, चौकी प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दर्ज होने वाली एफ.आई.आर. को निर्धारित समय में कोर्ट में प्रस्तुत किया जाए तथा कोर्ट के द्वारा आने वाले निर्देशों के अनुपालन में समय रहते कार्यवाही पूर्ण कर ली जाए जिससे कि वादों का निस्तारण समय से हो सके।
उक्त के पूर्व जिलाधिकारी नेहा प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने मादक पदार्थों के अवैध कारोबार को रोकने के लिए एनसीओआरडी की जिला स्तरीय समिति में कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी संबंधित अधिकारी आपसी समन्वय के साथ मादक पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभावों से संबंध में जन जागरुकता लाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम के तहत फ्लेक्सी/होर्डिंग स्थापना, पंपलेट वितरण तथा विद्यालयों में जन जागरुकता कार्यक्रम जैसे कार्य कराये जिससे आमजन में नशामुक्ति के प्रति जागरूकता आये और अपना स्वस्थ जीवन जी सकें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि 12 जून 2024 से 26 जून 2024 तक मनाए जाने वाले नशामुक्ति पखवाड़ा में अधिक से अधिक जन सहभागिता करते हुए आमजन में नशामुक्ति के प्रति भावना पैदा करें।बैठक में अपर जिला अधिकारी (वि०/ रा०) महेंद्र पाल सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी अजीतमल राम अवतार सहित संबंधित अधिकारी व क्षेत्राधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारी आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *