अटसू क्षेत्र की ग्राम पंचायत हालेपुर में स्वच्छ भारत मिशन को लगाया जा रहा पलीता*
*अटसू,औरैया।* अटसू क्षेत्र के ग्राम हालेपुर में नालियों और गलियों में सिर्फ और सिर्फ कूड़ा साफ तौर पर देखा जा सकता है। नालियां कूड़े से जाम है। तो वन्हि सड़को की स्तिथि भी बद से बदतर बनी हुई है। हालेपुर से बीसलपुर होकर बल्लापुर जाने वाली सड़क की स्तिथि तो ये है। की अभी भी पैदल चल पाना दूभर हुआ जा रहा है, और साथ ही बारिश का मौसम भी आने वाला है। तो बारिश के मौसम में क्या होगा अंदाजा लगाया जा सकता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सफाई कर्मचारी सफाई के नाम सिर्फ खाना पूर्ती करता है। जिसकी सूचना कई बार ग्रामीणों ने प्रधान जी को भी दी । लेकिन प्रधान जी ने भी ध्यान नहीं दिया। गगन देव बघेल, अंकित कुमार, लाल सिंह, मोनू, दिलीप कुमार, योगेंद्र पाल आदि ग्रामीण सफाई व्यवस्था से खासे नाराज दिखे। जिन्होंने कहा कि यन्हा की व्यवस्था तो रामभरोसे ही चल रही है। सफाई ना होने से पैदल व साइकिल, मोटर साइकिल वाले आने जानें वाले लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। साथ ही बल्लापुर बाजार जाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। अब देखना ये होगा कि खबर प्रकाशित होने पर क्या संबधित अधिकारी व कर्मचारी हालेपुर की सफाई व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित करेंगे या नहीं।