*प्रधान व दबंगो द्वारा महिला की जमीन पर जबरन कब्जा की शिकायत*
*जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश*
*बेला,औरैया।* थाना क्षेत्र के ग्राम धरमनगदपुर में स्थित अपनी जमीन पर प्रधान व दबंगो द्वारा पुष्पा देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह व राजलक्ष्मी पुत्री वीरेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए जमीन को कब्जा मुक्त कराने व दबंगो के विरुद्ध एन्टी-भू-माफिया के अंतर्गत कार्यवाही की मांग की है। जिस पर जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए है।
बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताजपुर निवासी पुष्पा देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह व राजलक्ष्मी पुत्री वीरेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि बेला थाना क्षेत्र के ग्राम धरमनगदपुर में गाटा संख्या 181 मि0 रकबा 0.324 हे0 है। जिस पर महिला का पुराना कब्जा भी है। वही ग्राम पंचायत जरावन के प्रधान अमित कुमार यादव पुत्र बलबीर सिंह यादव निवासी डगरुआपुर, रामसेवक उर्फ कल्लू सविता पुत्र विजय बहादुर, आनंद कुमार पुत्र रामसेवक उर्फ कल्लू निवासी जरावन ने उसकी जमीन में घुसकर मशीन द्वारा मेढ़ को तोड़कर कब्जा कर लिया। उक्त व्यक्ति दबंग किश्म के है। जिनसे उसे व उसके परिवार को जान का खतरा भी है। उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध एन्टी भू माफिया के विरुध्द कार्यवाही की मांग भी की है। जिसका एक शिकायती पत्र थाना पुलिस को भी दिया है। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने बताया है कि शिकायती पत्र के आधार पर जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जाएगी।