मौसम के बदले मिजाज को देख खेती बारी के कार्यों में जुटे किसान*
*याकूबपुर,औरैया।* भयंकर गर्मी और लू की मार झेलने के बाद किसानों के चेहरों पर निराशा आ गई थी, लेकिन गतदिनों हुई हल्की बारिश और लगातार मौसम में बदलाव आते देख क्षेत्र के किसानों के चेहरों पर एक मुस्कान आई। मौसम के बदले रुख को देख कर किसान अब अपने खेती- बारी के कार्यों में जुट गये हैं, और खेतों में देशी खाद (मांद) डालना और बाड़ियों की घेराबंदी शुरू कर दी है। मूंगफली, मक्का और उरद, मूंग की कटाई शुरू कर खेतों में खरीफ की फसल धान की पौध डालने की तैयारियां शुरू कर दीं हैं। किसान महेंद्र सिंह ने इसवर्ष अच्छी बारिश होने की संभावना जताते कहा कि ससमय बारिश के होने से अच्छी फसल होने की पूरी उम्मीद है। इसलिए समय पर खेतों को तैयार करना बेहद जरूरी है। वहीं अजीत सिंह ने बताया की धान की फसल पानी के बिना संभव नहीं है, और सही समय पर धान की पौध के डालने से बरसात के समय तक तैयार हो जायेगी जिससे धान की रोपाई सही समय पर हो जायेगी। सुरेश चंद्र ने कहा की धान की पौध को यदि सही समय पर न डाला गया तो धान की रोपाई में देरी हो जायेगी, जिस कारण धान की फसल की सही उपज नहीं हो पाएगी। अन्य किसानों ने कहा की धान की पौध को सही समय पर डालने से ही बरसात का सही फायदा मिल पाएगा और फसल अच्छी हो पाएगी।