November 19, 2024

आग लगने से चार दुकानें जलकर हुई राख,लाखों का हुआ नुकसान*

साइकिल,डीजे,बैल्डिंग तथा कपड़े की दुकान आयी आग की चपेट में

पास के मकान से लोगों को भी निकाला बाहर

सूचना पर पहुंची फायर की चार गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

फफूंद।औरैया

module: a;
hw-remosaic: 0;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: ;
sceneMode: Auto;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 18.0;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~25: 0.0;
थाना क्षेत्र के चमनगंज तिराहा पर स्थित देशी शराब ठेका के बगल में बनी एक साइकिल की दुकान में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गयी देखते ही देखते आग ने अपना विक्राल रूप धारण कर लिया और आसपास अफरा तफरी का माहौल हो गया सूचना पर पहुँची चार फायर की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मंगलवार नगर के तिराहा चमनगंज के पास स्थित शराब के ठेके के बगल में मुहल्ला केशरवानी स्थित हारून खां की साइकिल की दुकान में रात लगभग 9 बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी देखते ही देखते आग ने अपना विक्राल रूप धारण कर लिया और आग की ऊँची ऊंची लपटे देख घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गयी और आग की लपटों को देख आसपास अफरा तफरी का माहौल हो गया सूचना पर पहुँची थाना पुलिस ने फायर की गाड़ियों को सूचना दी।
हारून साइकिल वाले ने बताया कि उसकी दुकान पर नई साइकिल और साइकिल रिपेयरिंग के अलावा मोटरसाइकिल रिपेयरिंग के तथा साइकिल व मोटरसाइकिल के नए टायर ट्यूब भी रखे हुए थे जो पूरी तरह जलकर राख हो गये जिससे उसे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है,वहीं उसके बगल में शफीक की गैस बैल्डिंग की दुकान थी जिसमे बैल्डिंग के लिए आई फ्रिजे रखी थी,उसके बगल में साजिद खान की डीजे की दुकान थी जिसमे कई स्पीकर,मशीनें तथा डीजे का अन्य सामान रखा था जो जलकर राख हो गया इसके अलावा साइकिल की दुकान के पीछे टट्टर में शकील की रेडीमेड कपड़े की दुकान थी जिसमे रखा कपड़े का हजारों का माल जलकर राख हो गया।
आग लगने की सूचना पर फायर की चार गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची और आनन फानन में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया मगर जबतक आग ने आसपास की गैस बैल्डिंग,डीजे तथा कपड़े की दुकानों को भी अपनी चपेट में लेकर राख कर दिया था।कुछ देर बाद घटना स्थल पर सीओ व तहसीलदार भी पहुँचे और जाँच की।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *