टप्पेबाजो ने पार किये किसान के चार हजार रुपये*

कस्वा के स्टेशन रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बुधवार को 11 बजे करीब बुजुर्ग किसान शंकर पुत्र बद्री प्रसाद उम्र 62 निवासी बझेरा के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की क़िस्त आ गई जिसको निकालने के लिए बैंक गए जहाँ से चार हजार रुपये निकाले और जेब मे रख लिए वही घर के लिए निकल लेते है उसके बाद बाइक पर सवार दो युवक ने बुजुर्ग बाबा से कहा बाइक पर बैठो फाटक तक छोड़ दे बाबा उसकी बाइक पर बैठ जाते उसके बाद फाटक पर छोड़ कर चले जाते जब घर जाकर जेब देखते तो उनकी जेब टप्पेबाजों ने काट दी । और चार हजार रुपये को पार कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी।