तालाब में सूखी झाड़ में लगी आग, नगर पंचायत कर्मियों ने आग पर पाया काबू*
*अछल्दा,औरया।* स्टेशन के नजदीक बने तालाब में पानी न होने के चलते उसमे झाड़ी जमा हो जाने से दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी तालाब में सूखी झाड़ होने से आग धीरे धीरे बढ़ती चली गयी और तालाब किनारे पड़े कूड़े में जा लगी जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आग की जानकारी होते ही नगर पंचायत कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से टैंकर के पानी से आग बुझाने का प्रयास करते हुए काबू पाया।
रेलवे स्टेशन के नजदीक एक बड़ा तालाब है जिसमें पानी न होने के चलते झाड़ हो गयी है बुधवार दोपहर करीब पौने3 बजे अचानक अज्ञात कारणों से तालाब किनारे आग लग गयी तेज धूप एवं गर्मी अधिक होने के चलते आग धीरे धीरे किनारे घास फूंस को जलाते हुये तालाब किनारे पड़े कूड़े में जा लगी जिससे जहरीला धुंआ उठने लगा जिससे लोगों में हड़कम्प मच गया आग लगने की जानकारी होते ही नगर पंचायत के टैंकर से बाल्टियों से नगर पंचायत कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग की जानकारी मिलते ही कस्बा इंचार्ज सुरेश कुमार ,उपनिरीक्षक अवदेश कुमार ने जांच पड़ताल की।वही तालाब में आग लगने से किनारे बने मकान के पीछे बधी राजवीर की गाय झुलसने से बाल बाल बच गयी।