वाटर कूलर बंद होने से लोगों की बड़ी परेशानियां*
*मुरादगंज,औरैया।* भीषण गर्मी के बीच कस्वा चौराहे पर मौजूद इकलौते वाटर कूलर के खराब होने के चलते बाजार में आने वाले ग्रामीणों को भयंकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान ने जल्द ही दूसरा वाटर कूलर लगवाए जाने की बात कही है।
क्षेत्र में इन दिनों मौसम की मार के चलते क्षेत्रीय जनता को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। कसवा के आसपास मौजूद दलेलनगर, कोठी जगतपुर चंदनापुर तुर्कीपुर ऊंचा बखरिया सलैया रोशांगपुर आदि गांवों के निवासियों के लिए कस्वा स्थित बाजार ही अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने का इकलौता जरिया है। इसके चलते भीषण गर्मी के बीच ग्रामीण कस्वा स्थित बाजार में आने को मजबूर है। कुछ साल पहले कस्वा के चौराहे पर ग्रामीणों की प्यास बुझाने के लिए एक वाटर कूलर लगाया गया था। पिछले कुछ दिनों से उक्त वाटर कूलर भी खराब पड़ा हुआ है। जबकि कस्वा में सड़क किनारे स्थित हैंडपंप पहले से ही खराब पड़े होने से ग्रामीणों को अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी खरीदने की मजबूर होना पड़ रहा है। जगतपुर प्रधान साधना ने बताया कि उक्त वाटर कूलर की जगह दूसरा लगाया जाएगा और खराब पड़े हैंडपंप को जल्दी ही ठीक करा दिया जाएगा।