November 19, 2024

दिबियापुर नगर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारियों में जुटे योगाभ्यासी-राजेश अग्निहोत्री*

*दिबियापुर, औरैया।* आगामी 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफलतापूर्वक मनाने के लिए जनपद के दिबियापुर नगर में योगाभ्यासियों की एक बैठक हुई जिसमें कार्यक्रम को सफलतापूर्वक मनाने को विस्तार से विचार विमर्श हुआ। योग आयोजन समिति दिबियापुर के संयोजक एवं डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स ऐसोसिएशन के चैयरमैन राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रधानाचार्य ने बताया कि जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन औरैया के तत्वावधान में योग आयोजन समिति दिबियापुर द्वारा 21 जून शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हनुमान मंदिर सेहुद धाम दिबियापुर में प्रातः 5:30 से योग प्रोटोकॉल के तहत एक विशाल योग साधना कार्यशाला का आयोजन किया गया है। , उक्त योग साधना में दिबियापुर नगर तथा क्षेत्रीय नगरों एवं गांवों के लोगों से योग में आस्था रखने वाले भाइयों एवं बहिनों से बड़ी संख्या में 21 जून को प्रातः 5:30 बजे आवश्यक रुप से सेहुद धाम हनुमान मंदिर दिबियापुर में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाने की अपील की गई है। योग दिवस आयोजन की अध्यक्षता सेहुद धाम के पूज्य महंत श्री रामप्रिय दास बाल योगी महाराज करेंगे। कार्यक्रम में बतौर अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत, वैदिक संस्थान के अध्यक्ष एवं समाजसेवी राम कुमार अवस्थी, नगर पंचायत दिबियापुर के अध्यक्ष राघव मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स ऐसोसिएशन के जिला महासचिव मनीष मिश्रा, समाजसेवी विनोद यादव आदि गणमान्य महानुभाव कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। सेहुद धाम के प्रमुख व्यवस्थापको में उमेश पालीवाल, धीरज शुक्ला, श्याम पांडे, शैलेंद्र अवस्थी एवं धर्मेंद्र यादव आदि द्वारा भव्य आयोजन की उत्तम व्यवस्था की जा रही है। योग आयोजन समिति के प्रशिक्षित एवं अनुभवी योग प्रशिक्षक रितु चंदेरिया, हरिश्चंद्र प्रेमी, निमित तिवारी, रीता श्रीवास्तव एवं किरन तिवारी, शंखाचार्य योगेश द्विवेदी तथा हास्य योग साधक लालजी अवस्थी प्रत्येक दिन योग साधकों को पूर्ण अभ्यास एवं प्रशिक्षण दे रहे हैं। समिति के संरक्षक डॉ रामचंद्र दीक्षित, अरुण कुमार त्रिपाठी, सुरेश चंद मिश्रा, महेश चंद्र आदि ने नगर के वरिष्ठ नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह सभी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सेहुद मंदिर दिबियापुर में आकर स्वास्थ्य लाभ के लिए योग में प्रति भाग करें। इस अवसर पर जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मनमोहन सिंह सेंगर, उपाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार शुक्ला, स्काउट महासचिव रजनीश प्रताप सिंह, दीपू दुबे, दिनेश कुमार तिवारी, दिलीप कुशवाहा एवं धीरेंद्र सक्सेना आदि ने समस्त सम्मानित योग साधक भाइयों एवं बहिनों से आग्रह किया है कि वह पूर्ण गणवेश में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन में समय से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *