November 20, 2024

निजी स्कूल प्रबंधक सुसाइड मामले में पिता-पुत्र को भेजा जेल*

*अजीतमल,औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत नेशनल हाईवे पर बीते माह 17 मई को निजी स्कूल के प्रवन्धक सुसाइड के मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने नामजद लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। मामले में सोमवार को पुलिस को मृतक के भाई और भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गौरतलब हो कि अजीतमल क्षेत्र में स्थित अनंतराम हाईवे पर स्थित चंद्रा होटल पर एक कमरे में 17 मई को निजी स्कूल के प्रबंधक का शव एक कमरे में लटका मिला था। जिसके बाद मृतक की पत्नी रागिनी की ओर से बताया गया था कि मेरी शादी को तीन वर्ष हो गये है। लेकिन शादी के बाद से ही जेठ राजू त्रिपाठी,जेठानी नीतू और भतीजा अभिषेक त्रिपाठी मेरे पति से कहने लगे कि तुम अपनी ससुराल से दो लाख रुपये अतिरिक्त दहेज मँगाओ जिससे हम लोग व्यापार कर सकें। लेकिन पति ने मना कर दिया तो विपक्षी गण दबाब बनाने लगे थे। पति सीधे थे। और वह ससुराल से मन मुटाव नही चाहते थे इसलिए वह ससुराल से पैसों की मांग नही करते थे। जिस कारण विपक्षी आये दिन गाली गलौज करने लगे और घर में हिस्सा न देने की बात कहने लगे,और पति की शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। यह बात पति ने अपने पिता को बताई तो उन्होंने भी उसकी बातों पर कोई ध्यान नही दिया। जबकि पति बाबरपुर कस्वे मे एक प्राइवेट स्कूल चलाने लगे, तो विपक्षी दबंगई से उसमे भी हिस्सा मांगने लगे और न देने पर स्कूल बंद कराने की धमकी देने लगे। इस वजह से पति चिंतित और भयभीत रहने लगे थे। और चार दिन पहले ही विपक्षियो ने जमीन के बटवारे को गाली गलौज की थी। 17 मई को सुबह साढ़े दस बजे विपक्षियो ने सुसाइड के लिए उकसाया, तो पति ने चंद्रा होटल में जाकर सुसाइड कर लिया था। पुलिस ने पत्नी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। सोमवार को कोतवाली प्रभारी रुद्र प्रताप नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अजीतमल तिराहे से नामजद आरोपित मृतक का भाई यादवेंद्र त्रिपाठी उर्फ राजू पुत्र हरगोविंद त्रिपाठी और भतीजा अभिषेक पुत्र यादवेंद्र त्रिपाठी निवासीगण गांव सुनवर्षा थाना बकेवर जिला इटावा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *