April 19, 2025

गदनपुर में रासलीला का उद्घाटन सभासद गौरव राजपूत ने किया*

फफूँद ।औरैया
विकासखंड भाग्यनगर के अंतर्गत ग्राम गदनपुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा स्थल पर सोमवार की रात्रि में रास लीला मै माखन चोरी की लीला दिखाई गई इस माखन चोरी रासलीला का उद्घाटन सभासद गौरव राजपूत ने फीता काटकर किया इस अवसर पर सभासद गौरव राजपूत ने कहा है कि भगवान की प्राप्ति के लिए श्रीमद् भागवत कथा कराना परम आवश्यक है जिससे मोक्ष की प्राप्ति होती है इसके अलावा रासलीला का कार्यक्रम कराने से भक्तजनों में रासलीला को देखकर अपने में ढालने का प्रयास करते हैं यह रासलीला रात्रि 9:00 बजे से प्रारंभ होकर सुबह 5:00 बजे तक चली जहाँ पर सैकड़ों लोगों ने रासलीला का आनंद उठाया इस रासलीला में माखन चोरी की लीला उच्च कोटि के कलाकारों द्वारा प्रदर्शित किए जाने के कारण भक्तिगण रासलीला का आनंद प्रातः 5:00 बजे तक लेते रहे इस उद्घाटन अवसर पर सभासद गौरव राजपूत, नरेंद्र सिंह राजपूत, दुष्यंत राजपूत, इंद्राणी राजपूत, रामनरेश राजपूत, शीलू राजपूत, मनोज राजपूत पूर्व प्रधान, भगवती प्रसाद ,सौरभ बाबू राजपूत, सभासद प्रतिनिधि दिल्ली कमेटी के लोग उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *