तहसील से मोटर साइकिल चोरी करने वाले दो चोर पुलिस ने दबोचे*
*पुलिस ने अभियुक्तों की कब्जे से चाकू व तमंचा किया बरामद,भेजा जेल*
*औरैया।* सदर तहसील परिसर से एक मोटर साइकिल चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को सदर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को मोटर साइकिल के कटे हुए पुर्जों समेंत दबोच लिया। पकड़े गए दोनों चोरों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
मालूम हो कि तहसील तिराहा औरैया निवासी श्रीकान्त पुत्र श्रीचन्द्र ने बीती 7 जून को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि तहसील परिसर से उसकी हीरो होण्ड मोटरसाइकिल चोरी हो गई है। मामले के अनावरण के लिए एसपी चारू निगम ने दो टीमों का गठन किया। गठित टीमों द्वारा सुरागरसी, पतारसी व जनपद के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे थे। वहीं मंगलवार को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि बम्बा पर दो व्यक्ति प्लास्टिक के बोरे में मोटर साईकिल के पार्ट्स छिपाकर ला रहे है। जिसके आधार पर पुलिस टीमों द्वारा घेराबन्दी कर दोनो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया। तलाशी के दौरान दोनों व्यक्तियों के पास से मोटर साईकिल के कटे हुए पार्ट्स बरामद हुए व एक 315 बोर का तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस व एक अदद चाकू बरामद हुआ। वहीं उनकी निशानदेही पर मोटर साईकिल के अन्य पार्ट्स भी बरामद किये गये है। पकड़े गए चोरों ने अपने नाम ध्रुव उर्फ प्रवीन पुत्र गोरेलाल निवासी ढकपुरा थाना भरथना जनपद इटावा उम्र करीब 29 वर्ष, अभिषेक कुमार उर्फ नीलू पुत्र अमर सिह निवासी वहारपुरा थाना भरथना जनपद इटावा उम्र करीव 27 वर्ष हाल निवास मिराय थाना भरथना जनपद इटावा बताये हैं। चोरों ने बताया कि वह दोनो लोग अलग- अलग जगहों से मोटर साइकिले चोरी करते है औऱ फिर उनके पुर्जाे को खोलकर अलग-अलग जगह जाकर कबाडे़ वालो को बेच देते है। जिससे वह अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते है। यह भी बताया कि अपने बचाव के लिए तमंचे व चाकू साथ में रखते हैं। आज से दो तीन दिन पहले हम लोगोे ने एक हीरो स्पेलेण्डर मोटर साइकिल तहसील से उठायी थी। आज वह मोटर साईकिल के पुर्जों को बेचने जा रहे थे कि आप लोगों (पुलिस) ने पकड़ लिया। दोनों चोरों के विरूद्ध इटावा व औरैया जनपद के कई थानों में कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वालों में प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र राठी, महिला उपनिरीक्षक आनन्द कुमारी, उपनिरीक्षक तन्मय चौधरी, हेमन्त कुमार, आरक्षी विनय कुमार, अर्जुन, विपेन्द्र, धर्मेन्द्र व आशू धौंजिया शामिल रहे। दोनों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।