चार शातिर मोबाइल चोरों को पुलिस ने धर दबोचा, भेजा जेल*
*औरैया।* मंगलवार को कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की टीमों ने आपसी तालमेल से मोबाइल छीनने व चोरी करने वाले चार शातिरों को दबोच लिया। चारों चोरों को पुलिस ने जेल भेज दिया।
घटना के सम्बन्ध में बताते चलें कि बीते 1 जून को सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी बृजेश कुमार पुत्र वृन्दावन ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि करमपुर तिराहे के पास तीन बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। इस घटना को संज्ञान में लेते हुए एसपी चारू निगम ने कोतवाली समेंत एसओजी व सर्विलांस की टीमें गठित की। इन टीमों के सदस्य मोबाइल फोन सर्विलांस व लगाने के अलावा सुरागकशी व सीसी फुटेज के माध्यम से भी इन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जुट गए। इसी बीच सोेमवार की रात पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि करमपुर से मोबाईल फोन लूटने वाले 03 व्यक्ति एकत्र होकर फतेहपुर मंदिर तिराहा के पास खड़े होकर किसी अन्य घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इनके पास एक अन्य वयक्ति भी खड़ा है। सूचना मिलते ही कोतवाली एसओजी व सर्विलांस टीम ने आपसी तालमेल बैठाते हुए उक्त स्थान पर घेराबन्दी की और चारों अभियुक्त आदर्श पुत्र लल्लन सिंह निवासी ग्राम बरवां रसूलपुर थाना बरौर जनपद कानपुर देहात उम्र 18 वर्ष, बलराम पुत्र रघुबीर सिंह निवासी बरवा रसूलपुर थाना बरौर जनपद कानपुर देहात उम्र 19 वर्ष, सुमित कुमार पुत्र श्री प्रकाशचन्द्र निवासी कस्बा खानपुर थाना कोतवाली जनपद औरैया उम्र 18, अरविन्द पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम मुंगीसापुर थाना डेरापुर जनपद कानपुर देहात उम्र 20 वर्ष को पकड़ लिया। पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो उनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल, छीना गया मोबाईल फोन व 315 बोर के दो तमंचे एवं एक चाकू बरामद किया गया। चारों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी पुलिस को मिला है। उनके द्वारा साधारण पूछताछ में पुलिस को बताया गया हम तीनो लोग इसी पल्सर मोटर साईकिल नं0- यूपी 77 ए क्यू 2181 से अलग अलग जिलो में जा कर मोबाईल चोरी व लूटपाट की घटनायें करते है। इन घटनाओं से हमे जो माल बरामद होता है, उन्हे हम बेच कर मिले रुपयो को आपस मे बराबर बांट लेते है। इन्ही रुपयो से हम अपने परिवार का खर्चा चलाते है और सुरक्षा के लिये हम लोग तमंचे व कारतूस व छुरा अपने साथ रखते है। कुछ दिन पहले हम तीनो लोगो ने औरैया में करमपुर तिराहे के पास एक खोखे से वीवो कम्पनी स्लेटी रंग का मोबाईल चोरी किया था। जो आपको सुमित कुमार के पास से बरामद हुआ है, जिसे हम तीनो लोग अरविन्द को बेचने के लिये यहां आये थे कि आपने हम लोगो को पकड लिया। इसी सम्बन्ध में चौथे व्यक्ति अरविन्द से बरामद मोबाईल के बारे मे पूछतांछ की गयी तो अरविन्द ने बताया कि साहब मेरी मुंगीसापुर कानपुर देहात में कैरामऊ मोड पर मोबाईल की दुकान है। मैं इसके अलावा चोरी के मोबाईल खरीदने व बेचने का धन्धा करता हूं। आज भी मैं आदर्श के कहने पर चोरी का मोबाईल खरीदने यहां आया था कि आप लोगो ने पकड़ लिया। चारों अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेज दिया।