सोशल मीडिया पर युवा पीढ़ी खोज रहे अपना भविष्य*

*अजीतमल,औरैया।* अर्श से फर्श तक सफर कराता है सोशल मीडिया अजीतमल क्षेत्र के ग्राम बेरीकपरिया निवासी पिंकी देवी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं, जो अपनी डांसिंग के माध्यम से यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स आदि प्लेटफार्म पर खूब पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बना चुकी पिंकी देवी अब बॉलीवुड में अपना टैलेंट दिखाना चाहती हैं। उनके भविष्य की बात करें तो पिंकी देवी मूल रूप से कन्नौज जिला के एक छोटे से गांव बरेवा की रहने वाली है, जिन्होंने सुरसी इंटर कॉलेज से इंटर की पढ़ाई पूरी की है। पिंकी देवी का पालन बहुत ही गरीबी में हुआ, उनके पिता सुशील कुमार कृषक हैं। घर में मां और दो छोटे भाई हैं। 18 वर्षीय पिंकी की शादी 18 अप्रैल 2023 को अजीतमल क्षेत्र के ग्राम बेरीकपरिया निवासी अंकित कुमार के साथ हुई। पिंकी के पति भी मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं। ससुराल आकर पिंकी ने कुछ अलग करने की ठानी, अपने पति अंकित के सहयोग से सोशल मीडिया का सहारा लेकर यूट्यूब, फेसबुक पेज पर पिंकी डांस चैनल के नाम से मई 2023 को अपना चैनल बनाकर डांसिंग से अपनी पहचान बनाने के बाद अब पिंकी देवी का सपना है कि वह अपने हुनर व टैलेंट को बॉलीवुड में दिखाना चाहती हैं।