November 20, 2024

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन हॉस्पिटल का किया निरीक्षण दिए निर्देश*

औरैया।* जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने चिचौली स्थित निर्माणाधीन स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (हास्पिटल कॉम्प्लेक्स) में पहुंचकर कार्यदाई संस्था सहित ठेकेदार व अन्य अधिकारियों के साथ प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि शेष व अवशेष निर्माण कार्य को शीघ्रता के साथ पूर्ण कराये जिससे आगामी सत्र में छात्र-छात्राओं को पंजीकृत कर शिक्षण कार्य आदि का लाभ दिया जा सके और परियोजना का उद्देश्य भी पूर्ण हो सके।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अब तक किए गए विभिन्न कार्यों यथा लिफ्ट, रैंप, खिड़की, दरवाजे, विभिन्न कक्षों की फिनिशिंग, पंखा, कूलर, एसी, गीजर सहित शिक्षण कार्य/चिकित्सा हेतु विभिन्न उपकरणों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि छात्रावास के कमरों में समुचित सुविधाएं गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित की जाए जिससे अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थियों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो और वह अपने प्रशिक्षण कार्य को आसानी से पूर्ण कर सके। उन्होंने पर्याप्त शिक्षण व्यवस्था हेतु सुरक्षा कर्मियों की तैनाती तथा चिकित्सा शिक्षण स्टाफ की भी जानकारी प्राप्त की और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार को पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था करने हेतु मांग पत्र आदि प्रेषित करने को कहा जिससे समय से आवश्यकतानुरूप स्टाफ मिल सके और शिक्षण/ चिकित्सा आदि का कार्य समय से प्रारंभ हो सके। उक्त के पश्चात जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन भवन का भ्रमण कर निरीक्षण किया और कार्यदाई संस्था निर्माण खंड भवन लोक निर्माण विभाग कानपुर के अधिशासी अभियंता राकेश वर्मा को निर्देश दिए कि अवशेष कार्य को भवन निर्माण के लिए नामित पीएसपी ठेकेदार द्वारा मानक व गुणवत्ता के साथ कार्य को अति शीघ्र पूर्ण करते हुए हस्तांतरण की कार्रवाई पूर्ण कराये जिससे शिक्षण/चिकित्सा आदि का कार्य प्रारंभ किया जा सके। उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न उपकरणों हेतु निर्मित कक्षों की गुणवत्ता व किए गए कार्यों को देखा और जहां भी फिनिशिंग में कोई कमी दृष्टिगत हुई तो उसको पुनः सही कराने के निर्देश दिए तथा जिला स्तरीय निरीक्षण समिति से संपूर्ण कार्य की जांच करते हुए आख्या प्राप्त करने को अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) व मुख्य विकास अधिकारी को कहा। निरीक्षण के दौरान आवागमन के रास्ते को दुरुस्त करने तथा जल निकासी आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए कि चिकित्सा संबंधी कार्य में प्रयोग होने वाले पानी की जल निकासी हेतु सही व गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिससे परिसर के अगल- बगल गंदे पानी का जल भराव न हो इसके लिए नाला आदि का नक्शा तैयार कर व्यवस्था सुनिश्चित कराये। उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक 100 शैय्या अशोक कुमार, अधीक्षण अभियंता विद्युत बृजमोहन, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अभिषेक यादव सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *