छात्र पार्थ राजपूत को मिला आईआईटी में प्रवेश*
*आईआईटी में मिली 3943 वीं रैंक*
*सहार,औरैया।* क्षेत्र के ग्राम गपचरियापुर निवासी पार्थ राजपूत ने आईआईटी की परीक्षा पास कर उक्त कहावत चरितार्थ कर दी है। बचपन से ही पढ़ाई मे कड़ी मेहनत कर आज आईआईटी मेंस में सफलता अर्जित की है। शुरु से ही दिल्ली पब्लिक स्कूल कानपुर से हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की एवम इंटर प्रगति पब्लिक स्कूल दिल्ली से एवम् कोचिंग आकाश दिल्ली से की शुरू से ही होनहार छात्र रहे पार्थ राजपूत ने कानपुर एवम् दिल्ली से इण्टर में पढ़ने के दौरान आईआईटियन बनने का सपना देखने वाले छात्र पार्थ राजपूत ने आईआईटी में प्रवेश हेतु एडवांस परीक्षा पास कर ली है। आईआईटी एडवांस में कैटेगरी रैंक 3943 रही। . सहार क्षेत्र के गांव गपचरियापुर निवासी अरविन्द प्रताप पूर्व प्रधानाचार्य एवम प्रबंधक एवम रामश्री पूर्व प्रधान के पुत्र अलोक कुमार के बेटे पार्थ राजपूत ने पहले प्रयास में ही प्रवेश परीक्षा पास कर ली है। अलोक कुमार सीएसजेएम कानपुर मे प्रोफ़ेसर है एवम् माँ रुचिका राजपूत पी एस आई टी मे प्रोफ़ेसर है.चाचा अनूप राजपूत आई ए एस वर्तमान मे जिलाधिकारी खंडवा मध्य प्रदेश मे तैनात है चाचा आदेश राजपूत भारतीय रेल मे अभियंता एवम आनंद राजपूत आई टी कम्पनी बंगलौर में इंजीनियर है इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के बाद दिल्ली से तैयारी की है.पार्थ के परबाबा छंगे लाल राजपूत भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे जो कई बार प्रधान रहे पार्थ राजपूत की सफलता पर बाबा अरविन्द प्रताप ,दादी रामश्री, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजब सिँह राजपूत, माता, पिता, प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र राजपूत प्रधान कुसमा देवी सहित परिवार सभी शुभचिंतकों एवं गुरुजनों ने बधाई और शुभकामनाएं दी।