November 20, 2024

पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रयास से क्षेत्र के मतदाताओं ने वोट देकर जो स्नेह दिया उसे नहीं भूलूंगा-सांसद जितेंद्र दोहरे*

*अजीतमल क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण का हर संभव प्रयास किया जाएगा*

*अजीतमल,औरैया।* नव निर्वाचित सांसद के सम्मान समारोह में क्षेत्रीय लोगों के अलावा समाजवादी पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। सोमवार को बाबरपुर कस्बे के प्रिया गेस्ट हाउस मे आयोजित एक कार्यक्रम में इटावा लोकसभा के नव निर्वाचित समाजवादी पार्टी के सांसद जितेंद्र दोहरे का कार्यकर्ताओं द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया। .स्वागत समारोह में कार्यकर्ताओं ने संसद सदस्य को 51 किलो की माला पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया स्वागत से अभिभूत क्षेत्रीय सांसद जितेंद्र दोहरे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की चुनाव के समय में कार्यकर्ताओं ने गर्मी और धूप की परवाह न करते हुए जो मेहनत की है उसका परिणाम है कि लोकसभा के सम्मानित मतदाताओं ने वोट देकर उन्हें स्नेह दिया है। लोकसभा का सदस्य निर्वाचित होने पर क्षेत्रीय जनता ने मुझ पर जो विश्वास जताया है उसे विश्वास को मैं कायम रखूंगा क्षेत्रीय जनता व कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ-साथ समस्याओं के निस्तारण के लिए भरसक प्रयास करूंगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि मतदाताओं ने मत देकर पार्टी को मजबूत किया है पार्टी कार्यकर्ता इस मजबूती को बनाए रखें जिससे भविष्य मजबूत रहेगा और पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के हाथ मजबूत होंगे। इसके अलावा पूर्व सदर विधायक मदन गौतम,गुड्डू यादव, विजय सिंह राजपूत डॉक्टर विजय यादव, राम दर्शन कठेरिया, संजीव पोरवाल, ओके चौधरी, समरजीत राजपूत राम चंद्र सेंगर ने भी अपने विचार व्यक्त कर नवनिर्वाचित सांसद का स्वागत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल के महामंत्री समाजवादी पार्टी के सक्रिय सदस्य नवाब खान ने की। इस दौराम् सुभाष राजपूत, लाल जी पोरवाल, राहुल तिवारी नगर अध्यक्ष, मीना कठेरिया , बंगाली पोरवाल , पूतन सविता, राजेंद्र शर्मा,अर्पित पोरवाल, दीपेश कठेरिया,अन्नू राजपूत, महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष नेहा खान, संजू, रीमा, मनीषा राजपूत, एडवोकेट सर्वेश सविता , शेष नारायण सक्सेना, दीपक यादव, राकेश पांडे, महेंद्र दोहरे, सत्य प्रकाश, दीपक सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *