भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन*
तहसील क्षेत्र के भारतीय किसान यूनियन के महिला पुरुष कार्यकर्ताओं चार सूत्रीय मांगों को लेकर उप खंड अधिकारी विद्युत को ज्ञापन सौंपा।
अजीतमल। औरैया
भारतीय किसान यूनियन के महिला पुरुष कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में खराब विद्युत व्यवस्था के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया की ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति न होने से मक्का, मूंगफली, मूंग आदि की फसले बिना पानी के सूखकर नष्ट हो गई है। ग्राम भदसान में खराब पड़ी ट्यूबबेल लाइन को जल्द दुरस्त करवाया जाए। हलौआ, बेरीधनकर, बारेपुर, में खराब विद्युत व्यवस्था को सही किया जाए।गिरधारी, सहबाजपुर, प्रतापपुर, की विद्युत सप्लाई पुरानी लाइन से की जाए। ग्राम किन्नारपुर खम्भों की केबिल बदली जाय और ट्रांसफार्मर 63 केवी का रखा जाए। इन चार सूत्रीय मांगो को लेकर उप खंड अधिकारी विद्युत अजीतमल राहुल कुमार को सौंपा। एसडीओ विद्युत राहुल कुमार ने बताया निर्बाध विद्युत सप्लाई के लिए दिनरात लाइनों पर काम किया जा रहा है। आंधी तूफान की की वजह से कई जगह खंभे टूट जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है। आमजन एवम उपभोक्ताओं की समस्या का यथाशीघ्र निस्तारण किया जाएगा।