November 20, 2024

औरैया निवासी दिव्य कुशवाहा का नीट परीक्षा में हुआ चयन बढ़ाया देश का गौरव*

*औरैया।* शिव शक्ति दालमिल होमगंज दिबियापुर रोड औरैया निवासी एक युवक ने नीट परीक्षा अच्छे अंको में पास कर देश, प्रदेश एवं जनपद व परिजनों का नाम रोशन किया है। नीट परीक्षा के लिए उसने कोचिंग के द्वारा तैयारी की है। नीट परीक्षा में चयन होने पर जहां एक और उसके माता-पिता, परिजन एवं ननिहाल वालों ने शुभकामनाओं के साथ बधाई संदेश भेजा है। इसके साथ ही दिव्य के उज्जवल भविष्य की कामना की है। नीट परीक्षा में चयन होने पर इस चारों तरफ से बधाइयां एवं शुभकामनाएं देने वालों का सिलसिला जारी है। . शहर के मोहल्ला होमगंज शिव शक्ति दालमिल दिबियापुर रोड औरैया निवासी दिव्य कुशवाहा पुत्र देवेंद्र सिंह कुशवाहा का ऑल इंडिया नीट में चयन हो गया है। दिव्य कुशवाहा ने बताया कि नीट परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर उसकी रैंक 4071 है। बताया कि उसने परीक्षा में 720 पूर्णांक में 691 अंक हासिल किए हैं, जिस पर उसका चयन नीट परीक्षा में हो गया है। आगे बताया कि उसने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा सेंट जोसब विद्यालय से उत्कृष्ट अंकों के साथ एनटीपीसी दिबियापुर से पास करने के बाद नीट की तैयारी के लिए कोचिंग पिछली साल कोटा राजस्थान से की थी। वर्तमान में वह अपने घर पर अध्यनरत है। आगे बताया कि उसके छोटे भाई वर्ष ने इसी साल 2024 में डीवीए कॉलेज दिबियापुर से हाई स्कूल परीक्षा 96.2 प्रतिशत अंक हासिल कर उत्तीर्ण कर ली है। बताया कि नीट परीक्षा 5 मई को हुई थी, जिसका रिजल्ट 4 जून को घोषित किया गया। नीट परीक्षा में पास होने पर इसका श्रेय उसने अपने गुरुजनों एवं माता-पिता शरदचंद्रा व देवेंद्र सिंह को दिया है। नीट परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर उसे चारों तरफ से बधाई संदेश मिल रहे हैं। बधाई संदेश देने वालों में प्रमुख रूप से नानी-नाना के अलावा मामा देवांशु कुशवाहा, नीतू, नूतन, जयंत चंद्रा, अमित, नवनीत, प्रतिभा, ताऊ नरेंद्र सिंह कुशवाहा व ताई स्मृति आदि ने शुभकामनाओं के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की है। बधाई संदेश देने वालों का तांता लगा हुआ है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *