*नवविवाहिता का बेड पर पडा मिला शव, ससुरालीजन मौके से फरार*

औरैया कोतवाली क्षेत्र के गांव जोगीपुर गांव निवासी बलबीर सिंह की पुत्री सोलंकी देवी की शादी बीते 15 अप्रैल 2024 को बाबरपुर देहात के मोहल्ला सिद्धार्थनगर निवासी लकी सिंह उर्फ कुन्नू पुत्र रामनरेश के साथ हुई थी। पति लकी सिंह मुंबई में रहकर कोई प्राइवेट काम करता है। वह घर पर नहीं था। शनिवार को किसी बात को लेकर सोलंकी देवी का घर पर मौजूद अन्य ससुरालीजनों से विवाद हुआ, उसके बाद ससुरालजन घर से निकल कर चले गये। मोहल्ले के लोगों ने सोलंकी देवी के मायके सूचना दी। मायके से पहुंचे लोगों ने उसे कमरे में बेड पर मृत अवस्था में पड़ा पाया। आसपास टूटी पड़ी चूड़ियां आदि और बिखरे पड़े कपड़े व पास ही पड़े डंडों को देखकर अनुमान है कि विवाद और मारपीट आदि भी हुई है। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि ससुरालीजन भाग गये हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।