आगामी 21 जून को हनुमान मंदिर सेहुद धाम में मनाया जाएगा 10 वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस*
*औरैया।* योग आयोजन समिति दिबियापुर एवं जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस दिबियापुर नगर के सेहुद धाम मंदिर में आगामी 21 जून को बड़े ही धूमधाम से संपन्न होगा। .योग आयोजन समिति दिबियापुर के संयोजक एवं जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के चैयरमैन राजेश कुमार अग्निहोत्री प्रधानाचार्य ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को भव्य और दिव्य मनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रहीं हैं। शीघ्र ही अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए योग आयोजन समिति दिबियापुर के पदाधिकारियों और जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिम्मेदारियों को संभाल लिया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में योग आयोजन समिति के संरक्षक डाक्टर रामचन्द्र दीक्षित पूर्व प्रधानाचार्य, अरूण कुमार त्रिपाठी पूर्व प्रधानाचार्य, राम कुमार अवस्थी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, एस एस शर्मा सेवानिवृत्त इंजीनियर, डाक्टर अरविंद कुमार शुक्ला प्रधानाचार्य आदि योग साधकों का विशेष सहयोग मिल रहा है। सभी दिबियापुर नगर और क्षेत्रीय लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर सेहुद धाम हनुमान मंदिर में प्रातः 5 बजे सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है।