November 20, 2024

जनकल्याणकारी परियोजनाऐं समय से लक्ष्य के अनुरूप हों पूर्ण- जिलाधिकारी*

*मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, जिला अनुश्रवण पुस्तिका से संबंधित निर्माण कार्यों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा*

*औरैया।* जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, जिला अनुश्रवण पुस्तिका से संबंधित निर्माण कार्यों की आयोजित बैठक में समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारी अपने-अपने कार्यों की स्वयं समीक्षा करे और लक्ष्य के अनुरूप प्रगति न पाये जाने पर उसमें प्रगति लाये जिससे परियोजना समय से पूर्ण हो और कल्याणकारी योजनाओं का लक्ष्य के अनुरूप पात्रों को लाभ प्राप्त हो सके।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, परियोजनाओं का समय से लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया और कहा कि जिस कार्य में विलंब हो रहा है उसकी संबंधित विभागीय अधिकारी सतत समीक्षा कर समय से लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करें जिससे योजना/परियोजना की उद्देश्य पूर्ति हो सके। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत दिबियापुर को निर्देश दिए कि जो जगह आदि की समस्या हो तो उसे तत्काल चिन्हित कर कार्यदाई संस्था को उपलब्ध कराये जिससे कार्य समय से पूर्ण हो सके और उसका लाभ आमजन को मिल सके।
उन्होंने समस्त कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि शिलान्यास, लोकार्पण व उद्धघाटन संबंधी शिलापट्ट को शीघ्र अतिशीघ्र निर्धारित परियोजना स्थल पर स्थापित कराये। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन परियोजनाओं से संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने से संबंधित परियोजना का सतत निरीक्षण कर उसकी गुणवत्ता एवं प्रगति की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि यदि धन आवंटन सहित अन्य कोई समस्या आ रही हो तो उसके संबंध में नियमानुसार पत्राचार कराये। जिससे कार्य समय से पूर्ण हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यदि किसी कार्यदाई संस्था द्वारा कार्य में बेवजह बिलंब किया जा रहा हो तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कराते हुए शासन को अवगत कराये। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अभिषेक यादव, जिला विकास अधिकारी करुणा पति मिश्र, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य, संबंधित कार्यदाई संस्था सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *